
गुल पनाग (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gul Panag Birthday Special Story: ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस गुल पनाग आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। गुल पनाग सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि मिस इंडिया रह चुकीं मॉडल, लाइसेंस्ड पायलट, फिटनेस एक्सपर्ट, बाइकर और सोशल एक्टिविस्ट भी हैं। उन्होंने अपने करियर में कम फिल्में जरूर कीं, लेकिन हर बार ऐसे किरदार चुने जो समाज से जुड़े और मजबूत संदेश देते हों।
गुल पनाग ने साल 1999 में मिस इंडिया का खिताब जीतकर देशभर में पहचान बनाई थी। आमतौर पर यह माना जाता है कि मिस इंडिया बनना बॉलीवुड में करियर के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन गुल का अनुभव इससे बिल्कुल अलग रहा। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलकर कहा था कि यह खिताब उनके करियर में कई बार बाधा बन गया।
गुल के मुताबिक, फिल्ममेकर्स अक्सर ब्यूटी क्वीन को सिर्फ ग्लैमरस और हल्के-फुल्के किरदारों तक सीमित कर देते हैं। उन्होंने कहा था कि अगर कोई एक्ट्रेस सिर्फ गाने, डांस और सजावटी रोल करना चाहती है, तो मिस इंडिया का टैग मददगार साबित होता है, लेकिन अगर कोई गंभीर और दमदार अभिनय करना चाहती है, तो यही टैग रुकावट बन जाता है। मेकर्स यह मान लेते हैं कि ब्यूटी क्वीन गहराई वाले किरदार नहीं निभा सकतीं।
इस बातचीत में गुल पनाग ने प्रियंका चोपड़ा का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि प्रियंका उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से हैं, जिन्होंने मिस इंडिया के टैग को तोड़कर खुद को एक बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर साबित किया। गुल का मानना है कि आज के समय में कंटेंट आधारित सिनेमा बढ़ रहा है, जहां मजबूत कलाकारों की जरूरत है, लेकिन उनके दौर में ऐसे मौके कम थे।
गुल पनाग ने साल 2003 में फिल्म ‘धूप’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में उन्होंने कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टन अनुज नायर की पत्नी का संवेदनशील किरदार निभाया था, जिसे काफी सराहना मिली। इसके बाद वह ‘डोर’, ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’, ‘हेलो’, ‘टर्निंग 30’ और ‘अब तक छप्पन 2’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। ‘डोर’ में उनका अभिनय आज भी उनके करियर की सबसे यादगार परफॉर्मेंस माना जाता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी गुल पनाग ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में उनके सपोर्टिंग रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। पर्सनल लाइफ की बात करें तो गुल ने साल 2011 में पायलट ऋषि अत्तारी से शादी की और 2018 में एक बेटे की मां बनीं। आज भी गुल पनाग अपने बेबाक विचारों, फिटनेस और सामाजिक मुद्दों पर खुलकर राय रखने के लिए जानी जाती हैं।






