परिणीति चोपड़ा ने पति राघव चड्ढा से किए मजेदार सवाल
Parineeti Chopra Asks Fun Questions to Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। फिल्मों से दूर रहने के बावजूद वे सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और उस पर नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने पति और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ एक मजेदार पॉडकास्ट किया।
परिणीति चोपड़ा ने व्लॉग की शुरुआत में बड़े ही मजेदार अंदाज में राघव का परिचय कराया। परिणीति चोपड़ा ने कहा कि मिलिए मेरे शानदार पति और एक राज्यसभा सांसद से, जिनकी हिंदी इतनी क्लासिकल है कि मुझे और मम्मी को शब्दकोश खोलना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने राघव से हल्के-फुल्के सवाल पूछने शुरू किए। पॉडकास्ट के दौरान परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा से पूछा कि तुमने मेरे लिए चाय कब बनाई है? इस पर राघव ने जवाब दिया कि वे हर रात उनके लिए हल्दी वाला दूध बनाते हैं।
परिणीति चोपड़ा ने शरारत भरे अंदाज में सवाल किया कि अच्छा, हमारे घर में हल्दी कहां रखी है? इस पर राघव मुस्कुराते हुए बोले कि आप आम खाइए, गुठलियां क्यों गिन रही हैं? इस तरह के सवाल-जवाबों से पूरा माहौल हंसी-मजाक से भर गया। एक और दिलचस्प सवाल में परिणीति ने पूछा कि अगर राजनीति में नहीं होते तो क्या बनते? इस पर राघव ने कहा कि शायद वे फाइनेंस या लॉ के क्षेत्र में जाते, क्योंकि वे चार्टर्ड अकाउंटेंट भी हैं। तभी परिणीति ने बीच में कहा कि वे एक अच्छे एक्टर भी बन सकते थे।
पॉडकास्ट में परिणीति चोपड़ा ने यह भी बताया कि उन्होंने अपने सभी सवाल ChatGPT की मदद से तैयार किए थे। इस खुलासे ने फैंस को और भी उत्साहित कर दिया। बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने साल 2023 में शादी की थी। अब कपल जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है। इस खुशखबरी से फैंस बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर इस पॉडकास्ट वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।