हेरा फेरी के बाबूराव किरदार से छुटकारा पाना चाहते हैं परेश रावल
Paresh Rawal: फिल्मों के कई किरदार दर्शकों को खूब पसंद आते हैं, लेकिन कई बार वो किरदार कलाकारों के लिए सिरदर्द का कारण बन जाते हैं, कुछ ऐसा ही हेरा फेरी फिल्म के किरदार बाबूराव को लेकर परेश रावल के साथ हुआ है। परेश रावल ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि हेरा फेरी फिल्म का बाबूराव वाला किरदार उनके लिए गले का फंदा बन गया है। वह उस किरदार से बाहर निकलना चाहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने इसके लिए फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज और आर बाल्की से भी बात की कि उन्हें कोई ऐसा रोल दिया जाए जो उन्हें बाबूराव के किरदार से अलग कर दे। आइए जानते हैं इस विषय पर परेश रावल ने क्या कुछ कहा है।
परेश रावल ने द लल्लनटॉप से की गई बातचीत में कहा, हेरा फेरी फिल्म का बाबूराव वाला किरदार मेरे गले का फंदा है, मैं 2000 में हेरा फेरी की रिलीज के बाद 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गया। मैंने उनसे कहा कि मैं इस फिल्म से बनी अपनी इमेज से छुटकारा पाना चाहता हूं, मैंने उनसे कहा कि मुझे इस गेट अप में एक रोल दें लेकिन वह अलग हो, मैं एक एक्टर हूं और मैं इस तरह के दलदल में फंसना नहीं चाहता हूं। लेकिन विशाल भारद्वाज ने कहा कि मैं किरदारों का रीमेक नहीं बनाता। 2022 में इसी गुजारिश के साथ परेश रावल आर बाल्की के पास पहुंचे और उन्होंने उनसे भी वही बात की, लेकिन जैसा परेश रावल चाहते थे वैसा नहीं हो पाया। परेश रावल ने आगे कहा कि मुझे उस किरदार से घुटन होती है, मैं इससे मुक्ति चाहता हूं, यह बहुत बुरा है, मुझे उस रोल से शिकायत नहीं है, मैं खुश हूं कि मैंने वह रोल किया। लेकिन वह मुझे बांधता है, मैं उससे बाहर निकलना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें- सामंथा रुथ प्रभु ने ठुकरा दी थी 200 करोड़ की एलिमनी, प्री-नप का लगा था आरोप
बातचीत के दौरान परेश रावल ने यह भी कहा कि फिल्म मेकर्स सीक्वल से पैसा कमाना चाहते हैं। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से फिल्म अटक जाए। मैंने वो रोल वापस किया है, लेकिन मुझे उससे कोई खुशी नहीं है। परेश रावल के हेरा फेरी फिल्म में निभाए गए किरदार बाबूराव की अगर बात करें तो यह किरदार उन्होंने साल 2000 में निभाया था उस रोल को दर्शकों ने काफी पसंद किया। उस रोल पर आज भी मीम्स बनते हैं। सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि बाबूराव के डायलॉग आज भी लोगों के जुबान पर हैं, लेकिन परेश रावल ने अब बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वो रोल उन्हें परेशान करता है और वह उस भूमिका से आज भी बाहर निकलना चाहते हैं।