फहाद अहमद ने उड़ाया स्वरा भास्कर की शक्ल-अक्ल का मजाक
Fahad Ahmed made fun of Swara Bhaskar: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर लंबे वक्त से फिल्मों से दूरी बनाए हुए थीं। बेटी के जन्म के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया और पूरा ध्यान अपनी फैमिली पर दिया। अब स्वरा धीरे-धीरे वापसी कर रही हैं और हाल ही में अपने पति फहाद अहमद के साथ रियलिटी शो “पति पत्नी और पंगा” में एंट्री ली है। इस शो में दोनों की नोक-झोंक और मस्ती फैंस को खूब पसंद आ रही है।
शो से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्वरा और फहाद एक टास्क खेलते दिख रहे हैं। सवाल-जवाब के दौरान फहाद मजाक में कहते हैं कि अक्ल मेरे अंदर इससे ज्यादा है। शक्ल में हम दोनों की 19-20 का ही फर्क है। फहाद की यह बात सुनकर स्वरा पहले हंसने लगती हैं और फिर थोड़ा शॉक्ड होकर कहती हैं कि मैं अपना जवाब बदलना चाहती हूं। इस आदमी को लगता है कि इसकी और मेरी शक्ल 19-20 है। मैं मानती हूं कि ये हॉट है, लेकिन खुद को मुझसे ज्यादा हॉट समझना।
इसके बाद दोनों के बीच मजेदार तकरार होती है। फहाद जवाब में कहते हैं कि तू ही तो बोलती है कि हम दोनों एक जैसे हैं, भाई-भाई हैं। इस पर स्वरा फौरन पलटती हैं कि ये बातें बताने की नहीं होतीं, मैं तो ऐसे ही मजाक में कहती हूं। उनकी यह बातचीत देख दर्शक हंसी से लोटपोट हो रहे हैं। स्वरा और फहाद ने 16 फरवरी 2023 को कोर्ट मैरिज की थी। उनकी शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शादी के बाद कपल एक बेटी के पेरेंट्स बने, जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है।
ये भी पढ़ें- टीवी एक्टर आशीष कपूर रेप केस में गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने पुणे से किया अरेस्ट
स्वरा भास्कर फिलहाल फैमिली लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं और धीरे-धीरे प्रोफेशनल लाइफ में भी वापसी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी नोक-झोंक को रिलेटेबल कपल गोल्स मान रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि दोनों का यह अंदाज उनकी बॉन्डिंग और प्यार को और मजबूत दिखाता है। वहीं कुछ यूजर्स मजाक करते हुए लिख रहे हैं कि फहाद भाई, नेशनल टीवी पर इतनी ईमानदारी ठीक नहीं।