Palak Tiwari Maldives Vacation With Ibrahim Ali Khan Photo Went Viral On Social Media
पलक तिवारी की फोटो देख इब्राहिम अली खान को यूजर्स बता रहे हैं अच्छा फोटोग्राफर
पलक तिवारी की बेहतरीन फोटो देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स इब्राहिम अली खान को अच्छा फोटोग्राफर बता रहे हैं। पलक तिवारी की मालदीव वेकेशन की फोटो वायरल हुई है। फैंस का अंदाजा है इब्राहिम उनके साथ हैं।
मुंबई: श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इस समय अपने मालदीव वेकेशन की तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गई हैं। तस्वीर में वो पार्टी वियर में और बीच वियर में नजर आ रही हैं। लेकिन उनकी तस्वीरों में लोगों ने उनकी लव स्टोरी का एंगल ढूंढ लिया है। तस्वीर में पलक तिवारी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और ऐसे में यूजर्स यह कहते हुए नजर आए हैं कि इब्राहिम अली खान बेहतरीन फोटो खींचते हैं।
सैफ अली खान के नवाबजादे इब्राहिम अली खान और श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सोशल मीडिया पर अपनी रिलेशनशिप को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक अपनी रिलेशनशिप का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। लेकिन फिर भी फैंस और सोशल मीडिया पर मौजूद यूजर्स दोनों का कुछ ना कुछ कनेक्शन निकाल ही लेते हैं। अभी इस समय पलक तिवारी ने मालदीव वेकेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है, तो यूजर्स ने इसमें भी इब्राहिम अली खान का कनेक्शन निकाल लिया है। फैन बोल रहे हैं दोनों साथ हैं।
सोशल मीडिया पर पलक तिवारी की मालदीव वेकेशन वाली तस्वीरों पर ढेर सारी कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, इब्राहिम अली के पास अच्छी फोटोग्राफी के स्केल मौजूद है। कुछ लोगों ने लिखा है कि इब्राहिम अली खान और पलक की जोड़ी बेस्ट है। वहीं एक ने लिखा है कि कम से कम फोटो इब्राहिम के साथ तो होनी चाहिए।
पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की अगर बात करें तो दोनों ने भले ही अपने रिलेशनशिप को कंफर्म नहीं किया है। लेकिन दोनों हमेशा पार्टी और डिनर में एक साथ दिखाई दे चुके हैं। इससे पहले पलक तिवारी पटौदी पैलेस में नजर आई थी और उनकी उस तस्वीर ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी। अब ये कहा जा रहा है कि दोनों एक साथ वेकेशन मना रहे हैं हालांकि दोनों ने एक साथ वेकेशन की तस्वीर को साझा नहीं की है। दोनों ने अलग-अलग तस्वीर साझा की है लेकिन दोनों की मालदीव की तस्वीर है। फैंस को कयास लगाने की पुख्ता वजह मिल गई है।
Palak tiwari maldives vacation with ibrahim ali khan photo went viral on social media