मुंबई: गजनी की लुक वाली ओरी की तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग माथा पीटते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल यह एक फनी तस्वीर है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। यह अकेली तस्वीर नहीं है। इस तरह के और भी कई तस्वीरों में ओरी अलग-अलग फिल्मों में आमिर खान के निभाए गए किरदारों को अपनाए हुए नजर आ रहे हैं। सभी तस्वीरें मजेदार हैं। आइए देखते हैं इन तस्वीरों को और जानते हैं इस पर लोगों ने किस तरह के कमेंट किए हैं।
ओरी अपने सेंस ऑफ़ ह्यूमर के लिए भी पहचाने जाते हैं। उनके फनी वीडियो और फनी तस्वीर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती है। तस्वीर में आप देख सकते हैं एक में उन्होंने गजनी का रूप लिया है। वहीं दूसरी तस्वीर में वह 3 ईडियट्स के आमिर खान के किरदार में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं एक अन्य तस्वीर में वह पीके वाले किरदार में भी नजर आ रहे हैं। एक और तस्वीर में वह दंगल वाले किरदार में दिखाई दे रहे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि ओरी आमिर खान के बड़े फैन हैं और यह तस्वीर इस बात का सबूत है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखकर कुछ लोग हंस रहे हैं, कुछ लोग सिर पीट रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है तस्वीर बहुत मस्त है। वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है कि यह क्या बेवकूफी है।
ये भी पढ़ें- टीवी की नागिन ने ससुराल की पहली रसोई में बनाया हलवा, फैंस ने बरसाया प्यार
कौन हैं ओरी
ओरी का पूरा नाम ओरहान अवात्रामणि है। जिन्हें लोग प्यार से ओरी बुलाते हैं। ओरी बहुत अमीर घराने से हैं और बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं। वह बिजनेसमैन सूरज अवात्रामणि और शहनाज अवात्रामणि के बेटे हैं। ओरी को पार्टी का बहुत शौक है और वह बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों के साथ पार्टी करते हुए दिखाई देते हैं। सोशल मीडिया पर वह सेलिब्रिटीज के साथ अतरंगी पोस्ट में नजर आते हैं और इसी तरह की पोज के लिए उन्हें लाखों रुपए की कमाई होती है।
ओरी क्या काम करते हैं
ओरी के परिवार शराब, होटल और रियल एस्टेट का व्यवसाय है। ओरी बिग बॉस 17 में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट नजर आए थे। जहां सलमान खान के इस सवाल का उन्होंने जवाब दिया था कि वह काम क्या करते हैं। तब ओरी ने बताया था कि वह सुबह सूरज के साथ उठते हैं और रात को चांद के साथ सो जाते हैं। ओरी ने अमेरिका में पढ़ाई की है और वह सारा अली खान के क्लासमेट रहे हैं। जहां सारा अली खान से उनकी दोस्ती हुई और धीरे-धीरे उनकी बॉलीवुड में जबरदस्त पकड़ बनती चली गई।