मुंबई: शादी के बाद से टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने अब ससुराल से पहले रसोई की तस्वीर फैंस के साथ साझा की है, जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुरभि ज्योति ने पहली रसोई में पति का पसंदीदा हलवा बनाया है। सुमित सूरी सूजी का हलवा चखते हुए नजर आए हैं और फैंस इस तस्वीर पर सुरभि ज्योति की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं।
टीवी की नागिन सुरभि ज्योति 27 अक्टूबर को जिम कॉर्बेट में सुमित सूरी के साथ शादी के बंधन में बंध गई। पति के साथ वह ससुराल में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इसी बीच सुरभि ज्योति ने पहली रसोई बनाई जिसमें उन्होंने पति के लिए उनका पसंदीदा सूजी का हलवा बनाया है। हलवा बनाते हुए उन्होंने अपनी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ढाबे की रसोई में पहुंचा गई सारा अली खान, लोग बोले- पहली स्टार किड….
सुरभि ज्योति की शादी, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी। शादी के समय वह खुले आसमान के नीचे पति सुमित सूरी के साथ-साथ फेरे लेते हुए नजर आई थीं। वहीं ससुराल पहुंचने के बाद उन्होंने जब पहली बार खाना बनाया तो वह पति के पसंद के मुताबिक सूजी का हलवा बनाते हुए नजर आई हैं।
सुरभि ज्योति की अगर बात करें तो उन्होंने टीवी पर कई सीरियल में काम किया है, लेकिन टीवी की नागिन बन कर उन्होंने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। नागिन 3 में वह बतौर नागिन सीरियल में नजर आई थी। सुमित और सुरभि काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसी साल मार्च में इन दोनों की शादी होने वाली थी, लेकिन वेन्यू डिसाइड नहीं हो पाने के कारण शादी की डेट आगे बढ़ गई। फिर उन्होंने 27 अक्टूबर को शादी की और फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं।