सारा अरफीन खान और नायरा बनर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के कंटेस्टेंट शो खत्म होने के बाद भी चर्चा में छाए रहते हैं। अब बीबी 18 में नजर आईं सारा अरफीन खान ने बीते दिन कुछ ऐसी हरकत कर दी थी। जिसके बाद वो विवादों में घिर गईं और लोग उन्हें ट्रोल करन लगे।
दरअसल, बीते शुक्रवार बिग बॉस के कंटेस्टेंट नायरा बनर्जी, एलिस कौशिक और सारा अरफीन खान समेत अन्य सितारे एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान सारा अली खान ने पैपराजी के सामने नायरा बनर्जी को लात मार दी थी और खुद को नायरा थोड़ा अहसज महसूस करने लगी थी। हालांकि, उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोग तरह-तरह की बातें करने लगे थे। ऐसे में अब इस पूरे मामले पर नायरा बनर्जी का रिएक्शन सामने आया है और उन्होंने पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया है।
हालांकि, अब नायरा बनर्जी ने एक पैपराजी पेज से इस बारे में बात की और उन्होंने सारा की हरकत का बचाव करते हुए कहा कि ‘मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं था और मैं बस फोन पर बातें कर रही थी, लेकिन मुझे महसूस हुआ की किसी ने पीछे से मुझे मारा है। मेरे दोस्तों की ऐसा करने की आदत है, लेकिन मैं ये देखकर थोड़ी हैरान रह गई थी।’
दिव्य दृष्टि की एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हमारी दोस्ती काफी अच्छी हैं और इसके चक्कर में कभी-कभी हाथ-पैर छूट जाते हैं। कई बाह हम यह भूल जाते हैं कि ऐसा हम पब्लिक प्लेस पर कर रहे हैं।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
नायरा ने बात करते हुए आगे कहा कि ऐसा ही कुछ सारा के साथ भी हुआ है और इसमें कोई भी अधिक गंभीर बात नहीं है, हमारे बीच सब ठीक है। हमारी दोस्ती काफी अच्छी है, लेकिन पब्लिक फिगर होने के नाते हम कोशिश करेंगे कि थोड़ा अपना दायरा रखें, क्योंकि पूरी दुनिया को ये सब दिखाने की जरूरत नहीं है।’ बता दें कि नायरा के फैंस ने भी सारा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था। खैर, अब एक्ट्रेस के बयान के बाद मामला शांत हो गया है।