नुसरत भरूचा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास दिन पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया और योग कार्यक्रमों में शिरकत की। इन्हीं में से एक रहीं एक्ट्रेस नुसरत भरूचा, जो मुंबई में आयोजित योग डे इवेंट में पहुंचीं। लेकिन इस इवेंट से जुड़ा एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से नुसरत ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में नुसरत भरूचा योग करने के लिए अपने जूते उतारती नजर आ रही हैं। लेकिन उन्होंने अपने जूते खुद नहीं उतारे, बल्कि उनकी टीम की एक महिला मेंबर ने उनके जूते खोलकर उन्हें उतारने में मदद की। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और जैसे ही वीडियो सामने आया, लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को घेरना शुरू कर दिया।
नुसरत भरूचा को यूजर्स ने किया ट्रोल
यूजर्स को यह बात बिल्कुल नागवार गुजरी कि योग जैसे सेल्फ-डिसिप्लिन और आत्मनिर्भरता पर आधारित इवेंट में नुसरत खुद जूते नहीं उतार रही थीं। एक यूजर ने कमेंट किया, “फेम सिर चढ़ गया है, योग करने आई हैं लेकिन लेस खोलने के लिए भी किसी और की जरूरत है।” एक अन्य ने तंज कसते हुए लिखा, “अगर इतनी फिट हैं तो खुद से जूते भी उतार सकती हैं।” वहीं एक तीसरे यूजर ने कहा, “मैडम को योग करना है, तो थोड़ी विनम्रता भी सीख लें।”
हालांकि नुसरत की तरफ से अभी तक इस वायरल वीडियो या ट्रोलिंग पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को इस तरह की बातों पर ट्रोल किया गया हो।
ये भी पढ़ें- डिप्रेशन ने ली मराठी एक्टर की जान, 32 की उम्र में तुषार घाडीगांवकर ने किया सुसाइड
एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
अगर बात करें नुसरत भरूचा के वर्कफ्रंट की, तो वह पिछली बार हॉरर फिल्म ‘छोरी 2’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने दमदार परफॉर्मेंस दी थी। फिल्म में उनके साथ सोहा अली खान भी मुख्य भूमिका में थीं। अब नुसरत की झोली में कई नई फिल्में हैं, जिनकी घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। फिलहाल देखना यह होगा कि नुसरत इस वीडियो पर कोई सफाई देती हैं या इसे अनदेखा कर आगे बढ़ती हैं।