
फराह खान और नुसरत भरूचा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Farah Khan Praises Nushrratt Bharuccha: बॉलीवुड में जब किसी कलाकार की मेहनत और टैलेंट की सराहना इंडस्ट्री के सीनियर फिल्ममेकर्स करें, तो वह पल खास बन जाता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने अभिनेत्री नुसरत भरूचा की जमकर तारीफ की। फराह खान ने नुसरत की फिल्म ‘अकेली’ देखने के बाद उनकी परफॉर्मेंस को इतना दमदार बताया कि मजाकिया अंदाज में कह दिया कि फिल्म देखते वक्त उनका ब्लड प्रेशर तक बढ़ गया।
दरअसल, फराह खान इन दिनों अपने चर्चित व्लॉग ‘द फराह खान शो’ के जरिए अलग-अलग सेलेब्रिटीज के घर पहुंच रही हैं। इसी सिलसिले में वह नुसरत भरूचा के घर भी पहुंचीं। इस दौरान फराह ने नुसरत के साथ किचन में वक्त बिताया, जहां एक्ट्रेस ने उनके लिए खास डिश ‘मटन उप्पु करी’ बनाई। फराह ने नुसरत भरूचा की कुकिंग स्किल्स और उनके सादगी भरे स्वभाव की भी खुलकर तारीफ की और कहा कि उनमें एक घरेलूपन है, जो उन्हें दूसरों से अलग बनाता है।
बातचीत के दौरान फराह खान ने नुसरत भरूचा की मां से भी सवाल किया कि बतौर दर्शक उन्हें बेटी की कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है। इस पर नुसरत भरूचा की मां ने बिना सोचे-समझे ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘अकेली’ का नाम लिया। इसके बाद फराह खान ने खासतौर पर ‘अकेली’ पर बात करते हुए कहा कि यह फिल्म करना किसी भी एक्ट्रेस के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होता है।
ये भी पढ़ें- शादी की खुशियां पल में मातम में बदलीं, अनंता के पूरे खानदान पर टूटा मौत का कहर
फराह खान ने कहा कि पूरी फिल्म में नुसरत अकेले स्क्रीन पर हैं और कहानी का पूरा भार उन्हीं के कंधों पर है। इतनी इंटेंस फिल्म को निभाना आसान नहीं होता। उन्होंने यह भी जोड़ा कि नुसरत ने अपने किरदार को सजाने-संवारने की बजाय उसे पूरी ईमानदारी से जिया है। उनकी आंखों के भाव, खामोशी और डर को दिखाने का तरीका दर्शकों को कहानी से गहराई से जोड़ देता है। फराह ने मजाकिया लहजे में कहा कि फिल्म इतनी तनावपूर्ण थी कि देखते समय उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया। हालांकि, यही फिल्म की और नुसरत भरूचा की परफॉर्मेंस की सबसे बड़ी ताकत है।






