नितिन गडकरी ने 'इमरजेंसी' की स्पेशल स्क्रीनिंग में लिया हिस्सा
मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को नागपुर में कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की विशेष स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इनमें से एक तस्वीर में गडकरी, कंगना और खेर एक-दूसरे से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। कंगना ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि इमरजेंसी विद नितिन गडकरी जी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है।
नितिन गडकरी ने एक्स पर जाकर ‘इमरजेंसी’ की टीम की हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ पेश करने के लिए प्रशंसा की। नितिन गडकरी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि आज नागपुर में कंगना रनौत जी और श्री अनुपम खेर जी की फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। मैं सभी से इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण दौर को दर्शाती है।
कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं। हाल ही में, कंगना और खेर दोनों ने ANI के साथ बैठकर आगामी फिल्म में एक-दूसरे के साथ काम करने पर चर्चा की, जो 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल और उसके बाद की स्थिति पर आधारित है।
ये भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन ने अपने कॉलेज के दिनों को किया याद
फिल्म के बारे में बात करते हुए, कंगना ने अनुपम खेर की प्रशंसा की। उन्होंने खेर को फिल्म का हीरो भी कहा और माना कि अगर खेर ने फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया होता तो वह ‘इमरजेंसी’ नहीं बनातीं। कंगना ने कहा कि इस फिल्म में अनुपम जी का होना मेरे लिए बहुत ज़रूरी था। अगर उन्होंने ‘इमरजेंसी’ करने से इनकार कर दिया होता, तो मैं यह फिल्म नहीं बनाती। उनकी ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी देखिए…उनके चेहरे पर ईमानदारी है। उनके अलावा कोई भी जयप्रकाश नारायण की भूमिका नहीं निभा सकता।