नितांशी गोयल (सो. सोशल मीडिया)
फ्रांस: 17 साल की उभरती एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपना डेब्यू कर सबका ध्यान खींच लिया है। फिल्म लापता लेडीज में फूल का किरदार निभाकर चर्चा में आईं नितांशी अब इंटरनेशनल मंच पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। उनकी मासूम मुस्कान और आत्मविश्वास ने ना सिर्फ रेड कार्पेट पर, बल्कि सोशल मीडिया पर भी फैंस का दिल जीत लिया है।
कान्स के रेड कार्पेट पर नितांशी ने ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन पहनकर वॉक किया, जिसे जेड की मोनिका और करिश्मा ने डिज़ाइन किया था। इस लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट श्रे और उर्जा ने तैयार किया था। नितांशी ने अपने लुक को चोकर नेकलेस, स्टड ईयरिंग्स और एक सटल हेयरस्टाइल के साथ बेहद खूबसूरती से कंप्लीट किया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उनकी सादगी और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
नितांशी के रेड कार्पेट लुक के अलावा उनका ट्रेडिशनल इंडियन लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने आइवरी साड़ी पहनकर इंडियन सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्रियों को ट्रिब्यूट दिया। इस लुक में भी वे बेहद ग्रेसफुल नजर आईं और फैशन क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक सबने उन्हें सराहा। नितांशी की तस्वीरों पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई उन्हें फूल छा गई कह रहा है तो कोई लिख रहा है कि फूल तो कान्स पहुंच गई।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव की भूल चूक माफ को मिली नई रिलीज डेट, जानें कब दस्तक देगी फिल्म
लापता लेडीज की सफलता के बाद नितांशी की यह उपलब्धि उनके करियर के लिए एक बड़ा मुकाम साबित हो सकती है। लापता लेडीज में अपने दमदार अभिनय से सभी को प्रभावित करने वाली नितांशी गोयल अब ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। कान्स 2025 में उनका यह डेब्यू इस बात का संकेत है कि वह भविष्य में बड़े सितारों की कतार में खड़ी हो सकती हैं। अब फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।