Rajkummar Rao Bhool Chuk Maaf New Release Date Film Will Hit The Theaters
राजकुमार राव की भूल चूक माफ को मिली नई रिलीज डेट, जानें सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी फिल्म
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ की नई रिलीज डेट सामने आ गई है। करण शर्मा द्वारा निर्देशित भूल चूक माफ एक रोमांटिक कॉमेडी और पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है।
मुंबई: हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव ने न सिर्फ राजनीतिक बल्कि मनोरंजन जगत को भी प्रभावित किया। कई फिल्मों की रिलीज टाल दी गई और कुछ संगीत कार्यक्रम स्थगित हो गए। ऐसी ही एक राजकुमार राव की फिल्म थी ‘भूल चूक माफ’, जिसकी पहले तय ओटीटी रिलीज को लेकर काफी विवाद हुआ था।
हालांकि अब इस फिल्म के निर्माता और मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर इनॉक्स के बीच कानूनी विवाद सुलझ चुका है और फिल्म की नई रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने पहले घोषणा की थी कि फिल्म 16 मई 2025 को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस निर्णय से नाराज होकर पीवीआरइनॉक्स ने मेकर्स पर अनुबंध उल्लंघन का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था, जिससे करीब 60 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही गई थी। लेकिन अब इस विवाद का समाधान निकल चुका है।
मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजन और पीवीआर इनॉक्स के कमल ज्ञानचंदानी द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में पुष्टि की गई है कि ‘भूल चूक माफ’ अब 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बयान में कहा गया है कि सभी हितधारकों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है ताकि फिल्म को उसका सही मंच और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल सके।
फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है और यह एक रोमांटिक कॉमेडी है जो पारिवारिक मनोरंजन का वादा करती है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। मैडॉक फिल्म्स पहले भी ‘स्त्री’, ‘बाला’, ‘मिमी’, ‘हिंदी मीडियम’, ‘लुका छुपी’ जैसी सुपरहिट और कंटेंट-ड्रिवन फिल्में बना चुका है। ‘भूल चूक माफ’ भी उसी शैली की फिल्म मानी जा रही है जो मनोरंजन के साथ एक सामाजिक संदेश दे सकती है। अब देखना यह होगा कि ओटीटी विवाद के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होकर यह फिल्म कितना दर्शकों का दिल जीत पाती है।
Rajkummar rao bhool chuk maaf new release date film will hit the theaters