मुंबई: मसाबा गुप्ता के घर 12 अक्टूबर को नन्हे मेहमान का आगमन हुआ और मां बनी मसाबा गुप्ता इस समय ममता से भरी हुई हैं और उन्हें मां की वह लाइन याद आ गई, जो बचपन में उन्हें नीना गुप्ता सुनाया करती थी। वह अपनी मां से उसी लाइन को फिर दोहराने की बात कर रही हैं। नीना गुप्ता ने भी उन्हें मैथिलीशरण गुप्त की कविता की वह लाइन सुनाई जो वह बचपन में मसाबा को सुनाया करती थी और दोनों की यह बातचीत वीडियो के जरिए सामने आई है। मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता ने संयुक्त तौर पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा भी किया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मसाबा उनसे पूछ रही हैं कि जब वह छोटी थी और रोने लगती थी तब मां उन्हें क्या सुनती थी। इस पर नीना गुप्ता जवाब देती हैं कि जब तुम पैदा हुई थी मैं अकेली थी, मेरा सर फटा जा रहा था, बहुत दर्द था, मुझे तुम्हें फीड करना था, मैं तुम्हें दूध पिला रही थी और मेरी आंखों से आंसू बह रहे थे। हमारी हिंदी की एक बहुत बड़े कवि हैं जिनका नाम मुझे याद नहीं आ रहा, उनकी एक लाइन मुझे हमेशा याद आती है, वह मैंने तुम्हें सुनाई थी, नारी तेरी यही कहानी आंचल में है दूध आंखों में पानी।
ये भी पढ़ें- वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का गाना नैन मटक्का रिलीज़, दिलजीत दोसांझ और…
नीना गुप्ता को भले ही कवि का नाम याद ना रहा हो लेकिन कवि का नाम मैथिलीशरण गुप्त है और उनकी कविता कि यह पंक्ति थी, ‘अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी, आंचल में है दूध, आंखों में है पानी। इसका मतलब होता है, ‘महिला शक्ति का रूप है।’ क्योंकि महिला किसी भी रूप में हो, किसी भी हाल में हो, वह अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकती है। यही पाठ नीना गुप्ता मसाबा को पढ़ाते हुए नजर आई हैं, क्योंकि हाल ही में मसाबा मां बनी हैं और वह इस समय ममता से लबरेज हैं।
कौन हैं सत्यदीप मिश्रा
मसाबा ने साल 2023 में सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। सत्यदीप मिश्रा एक्टर हैं। वह फिल्म और वेब सीरीज में नजर आते हैं, सत्यदीप मिश्रा की अगर बात करें तो वह मसाबा से शादी करने के पहले अदिति राव हैदरी के साथ शादी के बंधन में बन चुके थे। वहीं मसाबा गुप्ता भी सत्यदीप मिश्रा के पहले मधु मंटेना से शादी कर चुकी थी। मसाबा और मधु की शादी 2015 में हुई थी और साल 2019 में उनका तलाक हो गया था। सत्यदीप मिश्रा की अगर बात करें तो उन्होंने भी अदिति राव हैदरी से 2009 में शादी की थी और 2013 में दोनों अलग हो गए थे। सत्यदीप मिश्रा और मसाबा की शादी साल 2023 जनवरी के महीने में हुई थी। इस मौके पर मां नीना गुप्ता पिता, वीवीएन रिचर्ड्स और सौतेले पिता विवेक मेहरा शादी में शामिल हुए थे।