नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के घर गूंजेगी किलकारी?
Sobhita Dhulipala Pregnancy News: शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी 4 दिसंबर 2024 को धूमधाम से हुई। शादी के 5 महीने बाद ही दोनों माता-पिता बनने वाले हैं ऐसी खबर सामने आई। दरअसल वेव्स समिट में शोभिता धुलिपाला ने जब हिस्सा लिया तो उनके पहनावे को देखकर लोगों ने यह अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि शोभिता धुलिपाला प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही नागा चैतन्य के घर में किलकारी गूंजने वाली है। इवेंट में वह अपने पति और ससुर के साथ नजर आई थी। सोशल मीडिया पर शोभिता धुलिपाला के इवेंट में हिस्सा लेने की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुई और लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि वह साड़ी के पल्लू से अपना बेबी बंप छिपा रही हैं।
शोभिता धुलिपाला को लेकर कहा यह जा रहा है कि वह काफी समय से ढीले ढाले कपड़े पहन रही हैं। सोशल मीडिया पर हाल फिलहाल कि उनकी तस्वीर और वीडियो देखकर यह साफ पता चलता है कि उन्होंने हाल के दिनों में ढीले-ढाले कपड़े पहने हैं। सोशल मीडिया पर शोभिता धुलिपाला की गई पोस्ट को देखकर लोगों ने उनकी प्रेगनेंसी का अंदाजा लगाया है और कमेंट के माध्यम से उन्होंने प्रेगनेंसी को लेकर सवाल भी पूछा है। कुल मिलाकर सोशल मीडिया हो या मीडिया हर तरफ शोभिता की प्रेगनेंसी की ही खबर चल रही है, लेकिन इसी बीच उनके करीबी सूत्र ने बताया है कि वह सच में प्रेग्नेंट है या नहीं।
ये भी पढ़ें- बाबिल खान ने एंग्जायटी अटैक के बाद पोस्ट किया था शॉकिंग वीडियो, राघव जुयाल बोले- हम सब…
टाइम्स ऑफ इंडिया ने शोभिता धुलिपाला के करीबी सूत्र के हवाले से अपने रिपोर्ट में दावा किया है कि हाल के दिनों में शोभिता धुलिपाला ने ढीले-ढाले कपड़े जरूर पहने हैं, लेकिन वह प्रेग्नेंट नहीं हैं। कुछ दिनों पहले नागा चैतन्य ने अपनी शादीशुदा लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह फिलहाल अपने नए जीवन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और वह नव दांपत्य जीवन को इंजॉय कर रहे हैं। नागा चैतन्य की बात करें तो वह हाल ही में थंडेल नाम की फिल्म में नजर आए थे, वहीं शोभिता धुलिपाला के बारे रिपोर्ट है कि उनको लेकर जल्द ही एक बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान किया जाएगा।