नागा चैतन्य का सितारे जमीन पर के ट्रेलर पर आया प्यार भरा रिएक्शन
मुंबई: आमिर खान की आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर मंगलवार की रात को जारी किया गया था। हंसी, मस्ती और ढेर सारे प्यार से भरी ये फिल्म की झलक देखकर लग रहा है कि ये एक मजेदार कहानी लेकर आ रही है। जहां ट्रेलर को हर तरफ से जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं, वहीं एक्टर नागा चैतन्य भी इससे खासा इम्प्रेस हुए हैं।
नागा चैतन्य ने सितारे जमीन पर की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने फिल्म के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सितारे जमीन पर के ट्रेलर की तारीफ की। एक्टर ने लिखा कि ये शानदार लग रहा है आमिर सर, दिल छू लेने वाला। पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएं। नागा चैतन्य के पोस्ट पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी।
This looks lovely Aamir sir … so heartwarming . Best wishes to the entire team . https://t.co/xwW63LO4IA — chaitanya akkineni (@chay_akkineni) May 13, 2025
इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहा है, जिनमें आरुष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। फिल्म का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है, जिन्होंने इससे पहले ब्लॉकबस्टर शुभ मंगल सावधान का निर्देशन किया था। इस बार वे आमिर खान प्रोडक्शंस के साथ सितारे जमीन पर लेकर आ रहे हैं, जिसमें खुद आमिर खान लीड रोल में नजर आएंगे।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे जमीन पर में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है। आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।