नागा चैतन्य (फोटो- सोशल मीडिया)
मुंबई: तेलुगु सिनेमा के स्टार नागा चैतन्य हाल ही में अपनी फिल्म ‘तंडेल’ की सफलता का जश्न मना रहे थे और अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। फैंस के बीच ‘NC24’ के नाम से पहचानी जा रही इस फिल्म का संभावित शीर्षक ‘वृषा कर्मा’ होगा। फिल्म को लेकर पहले से ही सोशल मीडिया पर भारी चर्चा है।
नागा चैतन्य की यह 24वीं फिल्म होगी, जिसे ‘विरुपाक्ष’ के निर्देशक कार्तिक वर्मा दंडु बना रहे हैं। यह एक पौराणिक थ्रिलर होगी, जिसमें रहस्यमयी खजाने की खोज के रोमांच को पर्दे पर दिखाया जाएगा। फिल्म में शानदार वीएफएक्स और एक भव्य स्केल पर तैयार की गई कहानी शामिल होगी, जो दर्शकों को एक अलग सिनेमाई अनुभव देगी। अभिनेता ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा कि यह मेरी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी। कहानी, स्क्रिप्ट और निर्देशन, तीनों ही स्तरों पर यह फिल्म बेहद खास है।
चैतन्य ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने एक अलग तरह की तैयारी की है और यह किरदार उनके लिए बिल्कुल नया अनुभव है। फिल्म में चैतन्य के साथ मीनाक्षी चौधरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जो फिल्म में रोमांच और ग्लैमर का तड़का लगाएंगी। इसके अलावा, हाल ही में चर्चित फिल्म ‘लापता लेडीज’ से फेमस हुए अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। स्पर्श का किरदार भी कथित तौर पर फिल्म की थ्रिलिंग कहानी में अहम मोड़ लाएगा।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म का निर्माण श्री वेंकटेश्वर सिने चित्रा और सुकुमार राइटिंग्स के बैनर तले हो रहा है, जो इसे बड़े पैमाने पर प्रस्तुत करेंगे। संगीत की बागडोर अजनीश लोकनाथ के हाथों में है, जो पहले भी कई हिट म्यूजिक ट्रैक्स दे चुके हैं। यह फिल्म न केवल नागा चैतन्य के करियर के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है, बल्कि साउथ इंडियन सिनेमा के लिए भी एक नया बेंचमार्क बन सकती है। फिल्म के टीज़र और फर्स्ट लुक का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।