मुंबई: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी का वीडियो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा। नागा चैतन्य ने नेटफ्लिक्स के साथ 50 करोड़ में इसकी डील की थी, ऐसी अफवाह तेजी से सुर्खियां बटोर रही थी। अब इस पर नागा चैतन्य की तरफ से बयान सामने आया है और उन्होंने इस खबर को पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होंने कहा कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है। इस प्रकार की कोई भी डील किसी भी प्रकार के ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ नहीं हुई है।
साउथ एक्टर नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी हैदराबाद में 4 दिसंबर को होने वाली है। अक्कीनेनी परिवार में प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हो गई है। हल्दी सेरिमनी की तस्वीर भी सामने आई है। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला हल्दी के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और हल्दी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- पहले पति और अब पिता का भी छूट गया साथ, सामंथा रुथ प्रभु के पिता का हुआ निधन
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी का राइट्स
कुछ समय पहले सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह खबर जारी की गई की शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य की शादी का राइट्स नेटफ्लिक्स को बेच दिया गया है। और 50 करोड रुपए में इसकी डील हुई है। मतलब साफ था कि फैंस अब उनकी पूरी शादी का वीडियो नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। यह खबर सुनने के बाद उनके फैंस में खुशी भी दिखाई दे रही थी। लोगों ने इस पर तेजी से रिएक्ट करना भी शुरू कर दिया, देखते ही देखते खबर वायरल हो गई, लेकिन अब नागा चैतन्य की तरफ से साफ कर दिया गया है कि इस तरह की कोई भी डील शादी के वीडियो को लेकर किसी भी प्लेटफार्म के साथ नहीं की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि यह खबर पूरी तरह से झूठी है और यह अफवाह है।