मोहनीश बहल (सौजन्यः सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल का जन्म 14 अगस्त, 1961 को मुंबई में हुआ था। मोहनीश बहल आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। मोहनीश बहल ने अपने करियर की शुरुआत फ्लॉप फिल्में से किया था। हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब उनका निभाया हर किरदार दर्शकों को पसंद आने लगा था। मोहनीश बहल काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।
मोहनीश बहल ने अपना करियर साल 1983 में आई फिल्म बेकरार से शुरू किया था। इस फिल्म में वो सपोर्टिंग एक्टर के किरदार में नजर आए थे। मोहनीश की पहली फिल्म फ्लॉप हो गई थी। इसके बाद उनका करियर भी ठप्प पड़ गया और एक के बाद एक उनकी कई फिल्में फ्लॉप रही। ऐसे में एक दिन एक्टर ने इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया था।
ये भी पढ़ें- मधुबाला ने की थी गुजारिश सिर्फ लता मंगेशकर ही उनके लिए गाएंगी गाना
मोहनीश बहल को एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में अपने और खीच लिया। मोहनीश को सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में मोहनीश ने विलेन का किरदार निभाया। फिल्म में उन्होंने सलमान खान के साथ खूब पंगे लिए थे। मोहनीश फिल्मों में ज्यादातर निगेटिव किरदार के जरिए अपनी पहचान बनाई हैं। हालांकि, संस्कारी भइया के रोल में भी लोगों ने उन्हें एक्सेप्ट किया और कई अलग-अलग किरदारों के जरिए मोहनीश ने अपनी प्रतिभा साबित की।
मोहनीश ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘हम साथ-साथ हैं’ , ‘हम आपके हैं कौन’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘शादी करके फंस गया यार’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। वहीं बड़े पर्दे के अलावा मोहनीश ने टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है। एक्टर ने टीवी शो ‘संजीवनी’ समेत कई हिट सीरियल्स में नजर आए थे। अभी भी मोहनीश एक्टिंग की दुनिया में काफी सक्रिय है। आखिरी बार एक्टर को फिल्म ‘पानीपत’ में देखा गया था।
ये भी पढ़ें- विशाल ददलानी का हुआ एक्सीडेंट, शो पोस्टपोन कर पहुंचे अस्पताल