थुडक्कम से फिल्म जगत में कदम रख रही हैं मोहनलाल की बेटी विस्मया
मोहनलाल की बेटी विस्मया थुडक्कम नाम की फिल्म से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। विस्मया की उम्र 34 साल है। विस्मया ने थाईलैंड जाकर मार्शल आर्ट की शिक्षा ली है। फिल्म में वह कराटे और कुंग-फू के साथ एक्शन में नजर आने वाली हैं। फिल्म के नाम में ही फिल्म की थीम छिपी हुई है। फिल्म के नाम को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो उसमें मार्शल आर्ट का हाथ और मुक्का बना हुआ है, जिससे यह साफ पता चल जाता है कि विस्मया की पहली फिल्म एक्शन ड्रामा होने वाली है। मोहनलाल के बेटे प्रणव की पहली फिल्म भी एक्शन ड्रामा फ़िल्म थी।
खुद मोहनलाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टाइटल अनाउंस किया। पोस्ट में आप देख सकते हैं फिल्म का नाम लिखा हुआ है। पोस्ट में पहाड़ी पर बना एक घर दिखाई दे रहा है जो मार्शल आर्ट की कहानी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। विस्मया की पहली फिल्म थुडक्कम का निर्देशन एंथोनी जोसेफ कर रहे हैं। खबर के मुताबिक फिल्म की पटकथा भी उन्होंने ही लिखी हुई है।
ये भी पढ़ें- मौत के डर कांप उठी मनीषा रानी, बना दिया वीडियो, तारीफ कर रहे यूजर्स
फिल्म से पहले क्या करती थी विस्मया
फिल्मों में आने के पहले भी विस्मया ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है। काम करने के दौरान उन्होंने स्क्रिप्ट राइटिंग का काम भी किया। विस्मया अच्छी लेखिका हैं, उन्होंने एक किताब भी लिखी है ग्रेंस ऑफ स्टारडम नाम की उनकी किताब पब्लिश हो चुकी है, उन्हें कविताएं लिखने का शौक है। उन्होंने फाइन आर्ट्स में शिक्षा ग्रहण की। फिल्मों में आने के पहले उन्होंने थाईलैंड जाकर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग मिली है, जो डेब्यू फिल्म में उनके लिए काफी मददगार साबित होगी। कहा यह भी जा रहा है कि फिल्म में आने के लिए उन्होंने अपना वजन भी घटाया है।