मनीषा रानी को मौत से लगा डर
बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आई मनीषा रानी अब घर-घर पहचाना जाने वाला नाम बन गई हैं। सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मनीषा रानी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पब्लिश किया है, जिसमें वह मौत से डर कर भागते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में वह मौत के डर से कांपते हुए दिखाई दे रही हैं, लेकिन वीडियो के अंत में मनीषा रानी ने मौत के भय पर एक सीख दी है और कहा है कि डर-डर के नहीं जीना चाहिए। मनीषा रानी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग पसंद कर रहे हैं और उनके वीडियो के कांसेप्ट को बढ़िया बताया जा रहा है।
मनीषा रानी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है और वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है। हर पल यहां जी भर जियो, जो है समा कल हो ना हो। दरअसल यह कल हो ना हो फिल्म के टाइटल सॉन्ग के बोल हैं, जो अपने आप में बहुत पॉजिटिव वाइब्स देते हैं।
ये भी पढ़ें- ननिहाल के पास शूटिंग, नानी के हाथ का बना कोशा मांगशो, मिस कर रहे अभिषेक बच्चन
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मनीषा रानी एसी के कारण घर में लगने वाली आग, प्लेन क्रैश और समुद्र के किनारे हुए हादसों में हुई मौत को लेकर डरी हुई हैं। वह मौत के डर से वीडियो में थर-थर कांपते हुए नजर आ रही हैं। हालांकि आगे वीडियो में वह बताती हैं कि मौत से डर कर नहीं जीना चाहिए। खुलकर जीना चाहिए, ताकि जब मौत आए तो यह अफसोस ना रहे कि वह खुलकर नहीं जी पाए।
मनीषा रानी के इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट देखने को मिल रहे हैं। यूजर्स ने उनके वीडियो के कांसेप्ट को बहुत अच्छा कॉन्सेप्ट बताया है। यूजर्स यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि बहुत ही साधारण तरीके से उन्होंने बहुत बड़ी सीख दी है। एक यूजर ने लिखा हमें अपना हर दिन ऐसे जीना चाहिए जैसे वह आखरी दिन हो। दूसरे यूजर ने लिखा है इस वीडियो के माध्यम से आपने लोगों में पॉजिटिविटी फैलाने का काम किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह वीडियो बहुत इंप्रेसिव है और कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यूजर्स मनीषा रानी के वीडियो पर उनकी तारीफ करते हुए नजर आए हैं।