मिथुन चक्रवर्ती की बेटी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को आज हर कोई जानता है। उन्होंने न केवल फिल्मों में शानदार अभिनय किया है, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से भी लोगों का दिल जीता है। सिर्फ इतना ही नहीं, उनकी प्रोफेशनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रही है, लेकिन आज हम आपको उनकी गोद ली हुई बेटी दिशानी चक्रवर्ती के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अब हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं।
दरअसल, दिशानी का जन्म कोलकाता में हुआ था और जन्म के कुछ समय बाद उन्हें कूड़े के ढेर के पास छोड़ दिया गया था। राह चलते कुछ लोगों ने जब यह बच्ची देखी, तो एक व्यक्ति उसे अपने घर ले गया। यह खबर जब अखबारों में आई तो मिथुन चक्रवर्ती का दिल पसीज गया और वे तुरंत कोलकाता पहुंचे। उन्होंने और उनकी पत्नी योगिता बाली ने उस बच्ची को कानूनी रूप से गोद ले लिया और उसका नाम रखा।
मिथुन चक्रवर्ती की बेटी की पढ़ाई
दिशानी बचपन से ही अपने पिता मिथुन के बेहद करीब रही हैं। उन्होंने भारत में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद अमेरिका का रुख किया। वह लॉस एंजेल्स गईं और वहां न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से एक्टिंग में ग्रेजुएशन किया। एक्टिंग के प्रति उनका प्यार और लगन उन्हें हॉलीवुड तक ले गया।
साल 2017 में दिशानी ने ‘गिफ्ट’ नाम की एक हॉलीवुड शॉर्ट फिल्म से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें 2022 में शॉर्ट फिल्म ‘द गेस्ट’ में भी देखा गया, जहां उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई।
ये भी पढ़ें- ABCD फेम लॉरेन गॉटलिब ने की सीक्रेट वेडिंग, इटली की वादियों में ब्वॉयफ्रेंड संग रचाई शादी
दिशानी इन दिनों माइल्स मंट्जारिस नाम के एक युवक को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हैं और अपने रिश्ते को लेकर काफी ओपन हैं।
दिशानी का फिल्मी करियर
आपको बता दें, दिशानी के तीन भाई महाक्षय, उष्मेय और नमाशी चक्रवर्ती हैं। तीनों ही इंडस्ट्री में अपने लिए पहचान बना रहे हैं। वहीं, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन और उनकी पत्नी योगिता बाली जल्द ही अपने बेटे नमाशी की अपकमिंग मिनी सीरीज़ ‘टोस्टेड: एक कड़क लव स्टोरी’ में भी नजर आने वाले हैं।