Mission Impossible The Final Reckoning Trailer Out Fans Gets Emotional As End Of Ethan Hunt
Mission Impossible: आखिरी मिशन पर निकले टॉम क्रूज, एथन हंट के एंड को लेकर भावुक हुए फैंस
Mission Impossible The Final Reckoning Trailer Out: एथन हंट के एंड को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस भावुक हो गए हैं। टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रैकोनिंग का ट्रेलर रिलीज हुआ है।
Mission Impossible The Final Reckoning Trailer: टॉम क्रूज मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग फिल्म में आखिरी बार अपने मिशन पर निकल रहे हैं। इसके बाद मिशन इंपॉसिबल सीरीज का अंत हो जाएगा और साथ ही खत्म हो जाएगी एथन हंट की कहानी। इसी वजह से सोशल मीडिया पर एथन हंट को चाहने वाले फैंस भावुक होते हुए नजर आए हैं। टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग का ट्रेलर जारी हुआ है। इस फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प किस्सा सामने आया है, इस फिल्म का बजट भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है।
आईमैक्स और टॉम क्रूज के सोशल मीडिया पर जारी किए गए ट्रेलर वीडियो को देखने के बाद यूजर्स एथन हंट की कहानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वह एथन हंट के एंड को लेकर बेहद मायूस हैं। तो वहीं दूसरे ने लिखा है कि वह टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म को लेकर बेहद उत्सुक है, वह जानना चाहते हैं कि एथन हंट आखिरी फिल्म में किस मिशन पर निकल रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल सीरीज की इस आखिरी फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच न सिर्फ उत्सुकता है बल्कि उनके बीच इमोशन भी साफ तौर पर नजर आ रहा है।
टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म मिशन इंपॉसिबल द फाइनल रेकनिंग को लेकर यह खबर भी तेजी से सुर्खियां बटोर रही है कि इस फिल्म का बजट 3300 करोड़ रुपए का है यह फिल्म अपने बजट की वजह से भी चर्चा में बनी हुई है। ट्रेलर की शुरुआत मिशन इंपॉसिबल के पहली फिल्म के साथ होती है जहां टॉम क्रूज प्लेन पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। स्कूबा डाइविंग करते हैं और हैरान कर देने वाले स्टंट में नजर आते हैं। ट्रेलर के आखिर में एथन हंट कहते हैं कि मुझे आखिरी बार अपने आप पर भरोसा करने की जरूरत है, इसी डायलॉग की वजह से यह अंदाजा लगाया गया कि यह इस सीरीज का आखिरी चैप्टर है। इसी वजह से फैंस भावुक हो गए हैं। यह फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।
Mission impossible the final reckoning trailer out fans gets emotional as end of ethan hunt