मेट्रो इन दिनों और सितारे जमीन पर का संडे को कैसा रहा बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
मुंबई: सितारे जमीन पर ने अब तक 17 दिन में भारत में 150 करोड़ के लगभग कारोबार कर लिया है। 17 वें दिन इसने करीब 6 करोड़ का कारोबार किया। यह फिल्म आमिर खान की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके आगे दंगल, 3 ईडियट्स, पीके और धूम 3 का नाम है। यह फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है, जो इस लिस्ट में पांचवी पोजीशन पर थी। वहीं दूसरी तरफ मेट्रो इन दिनों रिलीज हुए 3 दिन हुआ है, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो रही है।
मेट्रो इन दिनों फिल्म की अगर बात करें तो 3 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 16.75 करोड़ हो चुका है। फिल्म ने शुक्रवार को 3.5 करोड़ की ओपनिंग ली। शनिवार को यह फिल्म करीब 6 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हुई और रविवार को फिल्म में 7.25 करोड़ का कारोबार किया। रविवार को फिल्म से 10 करोड़ के कारोबार की उम्मीद थी। फिल्म 100 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है और 3 दिन में फिल्म 20 करोड़ का कारोबार भी नहीं कर सकी। ऐसे में फिल्म अपना बजट वसूल पाएगी इसमें भी शंका बनी हुई है, क्योंकि अभी इसका मंडे टेस्ट बाकी है।
ये भी पढ़ें- राजकुमार राव ने पूछा सवाल, सोशल मीडिया कब से तय करने लगा आपकी संवेदनशीलता
आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की अगर बात करें तो फिल्म बजट 150 करोड़ का है और फिल्म अपना बजट तीसरे हफ्ते में ही वसूल कर चुकी है। आने वाले वक्त में फिल्म मुनाफा वसूल करने वाली है। वहीं फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स से भी जबरदस्त इनकम होगी। कुल मिलाकर यह फिल्म हिट फिल्म की कैटेगरी में शामिल होने की ओर आगे बढ़ रही है।
आमिर खान की पिछली दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल साबित हुई थी। ऐसे में यह आमिर खान के लिए अच्छी खबर है कि उनकी यह फिल्म हिट होने की दिशा में आगे बढ़ रही है। फिल्म के कारोबार में बड़ी गिरावट अभी देखने को नहीं मिली है। डेली कलेक्शन 2 करोड़ से ऊपर का है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले वक्त में भी यह फिल्म धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करने में कामयाब रहेगी।