
Medha Rana Border 2 Movie (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Medha Rana: बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही फिल्म ‘बॉर्डर-2’ न सिर्फ अपने एक्शन बल्कि अपने किरदारों की भावनात्मक गहराई के लिए भी तारीफें बटोर रही है। फिल्म में मेजर होशियार सिंह दहिया (वरुण धवन) की पत्नी धनवंती देवी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मेधा राणा इन दिनों चर्चा का केंद्र हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि मेधा के लिए यह फिल्म महज एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि उनके अपने पारिवारिक इतिहास का एक हिस्सा है।
मेधा ने हाल ही में साझा किया कि इस फिल्म का हिस्सा बनना उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा था, जिसने उन्हें अपनी जड़ों से दोबारा जोड़ा।
‘बॉर्डर-2’ जैसी बड़ी फिल्म के लिए चयन होने के अनुभव को साझा करते हुए मेधा राणा ने आईएएनएस (IANS) को बताया, “जब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने मुझे बुलाकर बताया कि मैं सेलेक्ट हो गई हूं, तो मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाई और खुशी से रो पड़ी। मैंने कई राउंड ऑडिशन दिए थे, लेकिन इतनी बड़ी स्टार कास्ट और लेगेसी वाली फिल्म का हिस्सा बनना मेरी कल्पना से परे था। वह मेरे जीवन का सबसे खूबसूरत पल था।”
ये भी पढ़ें- दलदल सीरीज रिव्यू: झकझोर देने वाले मर्डर्स, भूमि पेडनेकर का बेखौफ अंदाज, लेकिन कंफ्यूज करती है कहानी
मेधा राणा ने बताया कि वे खुद एक फौजी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी तीन पीढ़ियों ने भारतीय सेना में सेवा दी है और उनके पिता आज भी देश की सेवा में तैनात हैं। मेधा ने कहा, “मेरे नाना 1971 के युद्ध के समय बांग्लादेश में तैनात थे और मेरी नानी ने उस दौर को अकेले जिया था। फिल्म के किरदार को निभाने के लिए मेरी नानी ने मुझे कई किस्से और टिप्स दिए, जिससे मुझे धनवंती देवी के संघर्ष और हिम्मत को समझने में बहुत मदद मिली।” उनके लिए यह किरदार उन हजारों सेनापत्नियों को एक श्रद्धांजलि है जो घर पर रहकर सबसे कठिन युद्ध लड़ती हैं।
फिल्म में वरुण धवन की पत्नी की भूमिका निभाने पर मेधा ने कहा कि शुरुआत में वे काफी नर्वस थीं, लेकिन वरुण ने सेट पर उन्हें बहुत सहज महसूस कराया। मेधा के अनुसार, “वरुण के साथ काम करना सीखने वाला अनुभव था। उन्होंने सेट पर मेरी काफी मदद की।” मेधा का मानना है कि ‘बॉर्डर-2’ सिर्फ एक युद्ध की कहानी नहीं है, बल्कि यह प्यार, परिवार और उस अनिश्चितता की दास्तां है जिसे हर फौजी परिवार हर दिन जीता है।






