मायरा का अपहरण खत्म, अभीरा को भेजा जाएगा पागलखाना
YRKKH Upcoming Update: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों को हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामे से भरपूर मनोरंजन दे रहा है। शो के अपकमिंग एपिसोड में जहां मायरा का अपहरण खत्म होगा, वहीं अभीरा के लिए हालात और भी मुश्किल होते नजर आएंगे। कहानी में दिखाया गया है कि अंशुमान की हत्या के आरोप में अभीरा जेल चली जाती है। दूसरी तरफ मायरा का अपहरण हो जाता है। अरमान पुलिस की मदद से बच्चों को बचाने के लिए बड़ा ऑपरेशन करता है। इसी दौरान अभीरा भी अरमान की मदद करती है और मायरा को छुड़ाने में अहम भूमिका निभाती है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मायरा अपनी हिम्मत से किडनैपर के चंगुल से निकल आती है। वह अपहरणकर्ता की हथेली काट लेती है और वहां से भागकर अपने पिता से आ मिलती है। घर लौटने पर पूरा परिवार मायरा को पाकर खुश हो जाता है। यहां तक कि कावेरी, काजल, विद्या और तान्या भी मायरा को प्यार से गले लगाते हैं।
दूसरी तरफ अभीरा जेल से तो छूट जाएगी, लेकिन उसकी जिंदगी आसान नहीं होगी। पोद्दार परिवार उसकी ग्रैंड वेलकम करता है, लेकिन वह खुद को कमरे में बंद कर लेती है। मायरा उसके पास जाती है, लेकिन अभीरा उससे भी दूरी बना लेती है। इसी बीच एक बड़ा हादसा होगा। अभीरा सीढ़ियों से गिर जाएगी और उसके माथे पर गहरी चोट लगेगी। उसकी हालत देखकर घरवाले हैरान हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- देसी अवतार में दिखीं दिव्या खोसला, एक चतुर नार का BTS वीडियो बना चर्चा का विषय
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले ट्रैक में दिखाया जाएगा कि परिवार को लगेगा कि अभीरा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसकी चुप्पी और अजीब व्यवहार को देखकर घरवाले उसकी भलाई के लिए उसे पागलखाने भेजने का फैसला करेंगे। यह ट्विस्ट शो में और भी ड्रामा लेकर आएगा और अरमान-अभीरा की कहानी पर बड़ा असर डालेगा। शो के फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अरमान इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देगा और क्या वह अभीरा को इस मुसीबत से बचा पाएगा। यह ट्रैक आने वाले दिनों में शो को और दिलचस्प बनाने वाला है।