जेल से बाहर आई अभीरा, कियारा का गिल्ट बनेगा नया तूफान
YRKKH Maha Twist: स्टार प्लस का हिट शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों लगातार नए-नए ट्विस्ट्स के चलते चर्चा में बना हुआ है। सीरियल में दर्शकों को हर एपिसोड में ड्रामा, इमोशन और सस्पेंस का भरपूर तड़का मिल रहा है। लेटेस्ट ट्रैक में अंशुमन की मौत के बाद अभीरा पर लगे आरोपों ने पूरी कहानी को हिला कर रख दिया था। लेकिन अब कहानी में बड़ा मोड़ आने वाला है।
कहानी में दिखाया जाएगा कि अरमान पूरी ताकत के साथ अभीरा को बेगुनाह साबित करने में जुटा है। आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाती है और कोर्ट में सच सामने आ जाता है। अरमान के सबूतों और दलीलों की वजह से अभीरा को जेल से रिहाई मिल जाती है। जेल से बाहर आकर वह चैन की सांस लेती है और अपनी बेटी मायरा से मिलने के लिए बेताब नजर आती है। घरवाले भी उसकी रिहाई पर बेहद खुश होते हैं।
दूसरी तरफ मायरा को पहले ही पता चल चुका है कि उसकी मां जेल में है। वह लगातार अभीरा के लिए तड़प रही होती है। गीतांजलि, मायरा की यह हालत देख भावुक हो जाती है और अंदर ही अंदर पछताती है कि परिवार में इतना बड़ा संकट क्यों आया। यह इमोशनल ट्रैक दर्शकों की आंखें नम कर देगा।
सीरियल का अगला बड़ा ट्विस्ट कियारा को लेकर होगा। कियारा खुद को अंशुमन की मौत का जिम्मेदार मानने लगेगी। उसे एहसास होगा कि असली सजा उसे मिलनी चाहिए थी, ना कि अभीरा को। गिल्ट और तनाव की वजह से वह टूट जाएगी। जब उसके राज का खुलासा परिवार के सामने होगा, तो मनीषा गुस्से से बेकाबू हो जाएगी और कियारा को कड़े शब्द कहेगी।
ये भी पढ़ें- TIFF 2025: बॉबी देओल और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बंदर की गूंज, कहानी में छुपा बड़ा सवाल
मनीषा की डांट और अपने गिल्ट के बोझ तले कियारा बड़ा फैसला लेगी। वह पोद्दार हाउस छोड़कर जाने का ऐलान करेगी। अरमान और मनोज उसे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन कियारा अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी। उसके घर छोड़कर जाने से परिवार एक बार फिर टूट जाएगा। जब लगने लगेगा कि अभीरा के जेल से बाहर आने के बाद परिवार में खुशियां लौटेंगी, तभी कियारा का घर छोड़ना सभी के लिए नई परेशानी बन जाएगा। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को और भी बड़े ड्रामे और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे।