मनोज मुंतशिर ने कुमार विश्वास को नफरत की चिंटू बता दिया है
मुंबई: कुमार विश्वास इस समय अपनी कविता को छोड़कर विवादों के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा पर कटाक्ष किया था, जिसकी लोगों ने खूब आलोचना की गई। उसके बाद वह सैफ अली खान और करीना कपूर पर टिप्पणी करते हुए नजर आए, उसकी भी लोगों ने खूब आलोचना की। अब एक बार फिर कुमार विश्वास सुर्खियों में हैं, इस बार उन्होंने बॉलीवुड के गीतकार मनोज मुंतशिर पर निशाना साधा है। फिल्म आदिपुरुष में लिखे गए मनोज मुंतशिर के गीत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, कितने मूर्ख हैं, हनुमान जी से कैसी भाषा बुलवा दी और टीवी पर बहस कर रहे थे कि वह तो भक्त थे भगवान थोड़ी थे।
कुमार विश्वास ने अपने बयान में यह कहा भाई मेरे, राम जी को कुछ भी कह देना बच जाओगे, लेकिन इनको कुछ ना कहना क्योंकि तब तो प्रभुराम भी बचा नहीं पाएंगे। तुमने छपरियों की लैंग्वेज इस्तेमाल करवा दी है। फिर कहते हो माफी दे दो। हनुमान जी बल और बुद्धि का प्रतीक हैं। कवि कुमार विश्वास की इस आलोचना पर गीतकार मनोज मुंतशिर का जवाब भी सामने आया है। उन्होंने इस मौके पर कहा है कि अगर मुझे निशाना बनाकर किसी की रोजी-रोटी चलती है तो चलने दीजिए।
ये भी पढ़ें- विनीत कुमार सिंह के शानदार अभिनय से भरी है पॉलिटिकल ड्रामा ‘मैच फिक्सिंग- द नेशन एट स्टेक’
अरे भाई @bstvlive , मेरे कारण किसी की रोज़ी-रोटी चल रही है, तो चलने दीजिये.
बजरंग बली की कृपा है जो मुझे इस लायक़ बनाया.
ये सब छोड़िये और अपने दर्शकों को ये गीत दिखाइये जो मैंने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर लिखा है.
प्रेम बाँटिये, श्री राम को दिखाइये,… https://t.co/WN3Zs2p7Fh— Manoj Muntashir Shukla (@manojmuntashir) January 10, 2025
भारत समाचार के सोशल मीडिया पोस्ट को रिट्वीट करते हुए मनोज मुंतशिर ने जवाब लिखा है। अरे भाई मेरे कारण किसी की रोजी-रोटी चल रही है, तो चलने दीजिए, बजरंगबली की कृपा है मुझे इस लायक बनाया। यह सब छोड़िए, अपने दर्शकों को यह गीत दिखाइए जो मैंने रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरा होने पर लिखा है, प्रेम बांटिए, श्री राम को दिखाइए, नफरती चिंटूओं को अपने सम्मानित चैनल पर क्यों जगह दे रहे हैं। जय श्री राम। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सोनाक्षी सिन्हा और करीना कपूर पर टिप्पणी करने के बाद आलोचना झेल रहे कुमार विश्वास एक बार फिर निशाने पर आ गए हैं और इस बार मनोज मुंतशिर ने उन्हें करारा जवाब दिया है।