
खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस चेकपोस्ट पर आतंकी हमला, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
Pakistan News Hindi: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के अशांत बन्नू जिले में गुरुवार देर रात आतंकियों ने पुलिस चेकपोस्ट को निशाना बनाकर बड़ा हमला किया। यह हमला हावैद पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आने वाले शेख लंडक इलाके में हुआ जहां लंबे समय से आतंकी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिन्हें बाद में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
पाकिस्तानी मीडिया डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी के प्रवक्ता काशिफ नवाज ने बताया कि हमला फितना अल खवारिज के लोगों द्वारा किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान सरकार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लिए इसी शब्द का इस्तेमाल करती है। देर रात किए गए इस हमले के दौरान पुलिस ने बहादुरी दिखाते हुए समय पर जवाबी कार्रवाई की जिसके चलते बड़ा नुकसान होने से बच गया।
प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस की असरदार और जोरदार जवाबी फायरिंग से आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुठभेड़ करीब तीन घंटे तक चली और इस दौरान कई आतंकवादी मारे गए या घायल हुए। हथियारबंद कबीलों के सदस्यों और शांति समितियों ने भी पुलिस का साथ देते हुए आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाला।
घटना के तुरंत बाद बन्नू के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) सज्जाद खान के निर्देश पर अन्य इलाकों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। सुरक्षाबलों ने हमले के बाद पूरे क्षेत्र को घेर लिया ताकि किसी भी संभावित भागने की कोशिश को रोका जा सके।
बन्नू डीआईजी और डिस्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर (डीपीओ) यासिर अफरीदी ने पुलिसकर्मियों की तेजी और लोगों की हिम्मत की सराहना की। बाद में डीपीओ अफरीदी ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और उन्हें आवश्यक सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि बन्नू पुलिस ने फिर दिखा दिया कि वह शांति के दुश्मनों के सामने मजबूत दीवार की तरह खड़ी है। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई आखिरी हमलावर के खात्मे तक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें:- अमेरिका ने बताया फेक, लेकिन यूरोप में मची दहशत, क्या वाकई सरकार गिराने की चल रही थी गुप्त साजिश?
गौरतलब है कि गुरुवार को ही टीटीपी ने एक फुटबॉल मैच के दौरान क्वाडकॉप्टर के जरिए हमला किया था, जिसमें नाबालिगों समेत कम से कम सात लोग घायल हुए थे। हाल के महीनों में खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी गतिविधियों में तेजी आई है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियों पर दबाव बढ़ गया है।






