मनोज बाजपेयी ने इंडस्ट्री में टाइपकास्ट किए जाने पर उठाया सवाल
Manoj Bajpayee Gets Angry On Being Typecast: मनोज बाजपेयी तिलोत्तमा सोम के साथ जुगनुमा नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। जुगनुमा को लेकर मनोज बाजपेयी सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच मनोज बाजपेयी ने इंडस्ट्री में टाइप कास्ट किए जाने को लेकर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की है। उन्होंने बताया है कि यह निर्माताओं की दूरदर्शिता की कमी को दिखाता है।
न्यूज 18 के साथ बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने बताया कि निर्माताओं में उन्हें सिर्फ खलनायक ही नजर आता है, उन्हें ऐसा लगता है कि मैं सिर्फ विलेन की ही भूमिका निभा सकता हूं, उन्होंने कहा मैं जैसा दिखता हूं वैसा दिखता हूं, इसमें मेरी गलती नहीं है। यह फिल्म निर्माता या मुझे भूमिका देने वाले व्यक्ति की दूरदर्शिता की कमी है।
ये भी पढ़ें- आलोक नाथ की गिरफ्तारी पर रोक, मल्टी लेवल मार्केटिंग फ्रॉड केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत
बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने यह भी बताया कि मेरी नजर में मैं बहुत सुंदर हूं, लेकिन वह स्टीरियोटाइप से इतने बंधे हुए हैं कि उन्हें लगता है मेरे जैसा व्यक्ति केवल विलेन ही बन सकता है, मुझे मेरे बारे में उनके विचार अपमानजनक नहीं लगते, बल्कि मैं उन पर और अभिनेताओं को देखने की उनकी सीमित क्षमता पर हंसता हूं। मैं वाकई सुंदर दिखता हूं। बस बात यह है कि वह मुझ में सुंदरता नहीं देख पाते।
मनोज बाजपेयी ने बातचीत के दौरान उनके साथ जुगनुमा फिल्म में काम कर रही तिलोत्तमा शोम के बारे में भी बात की, क्योंकि इंडस्ट्री में उन्हें भी टाइप कास्ट किया गया, उन्हें हर बार नौकरानी वाला रोल दिया जाता था। लेकिन वह उस टाइप कास्ट वाले रोल को तोड़कर आगे बढ़ी हैं। पाताल लोक 2 में उन्होंने मेघना बरुआ का किरदार निभाया था और जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया था। तिलोत्तमा शोम एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से स्वतंत्र फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। उनका जन्म 25 जून 1979 को कोलकाता में हुआ था और उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्म “मॉनसून वेडिंग” से की थी।