तिलोत्तमा शोम ने अमेरिका की जेल में सीखा एक्टिंग का गुर
मुंबई: तिलोत्तमा शोम ‘दिल्ली क्राइम’, ‘सर’, ‘नाइट मैनेजर’, ‘लस्ट स्टोरी’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ जैसे वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं। पाताल लोक 2 वेब सीरीज को लेकर वह चर्चा में बनी हुई हैं। अब वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करीब दो दशक पहले की थी और वह मानसून वेडिंग नाम की फिल्म में नजर आई थी, तब उनका करियर परवान नहीं चढ़ सका और अब उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज की वजह से जबरदस्त पहचान मिली है। तिलोत्तमा शोम ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने एक्टिंग के असली गुर न्यूयॉर्क की जेल में सीखे थे। आईए जानते हैं उन्होंने इस विषय पर क्या कुछ कहा है।
नवभारत टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एनएसडी और भारतीय एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली है। उन्होंने न्यूयॉर्क एजुकेशनल थिएटर से डिप्लोमा किया है। लेकिन जब वह मानसून वेडिंग फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई आई थी तब वह स्लेट की तरह एकदम साफ थी। लेकिन मॉनसून वेडिंग के 3 साल बाद उन्होंने एक्टिंग का कोर्स किया। इसमें ड्रामा थेरेपी और लिटरेचर का कोर्स शामिल था। न्यूयॉर्क के लेक आयलैंड जेल में उन्होंने काम किया। वह महिला और पुरुषों की हाई सिक्योरिटी जेल है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने 2 साल के करीब वक्त जेल में बिताया। इस दौरान वह पुरुष और महिला दोनों कैदियों के संपर्क में आई और उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।
ये भी पढ़ें- डर और दहशत का नया चेहरा, औरंगजेब के रोल में बेहद खूंखार दिखे अक्षय खन्ना
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह उसके बाद मुंबई आई और ऑडिशन देने लगी तो काफी मैच्योर हो चुकी थी। जेल में बिताए वक्त को लेकर उन्होंने बताया कि मेरे मन में इनको लेकर कई सवाल उठाते थे कि इन्हें किन हालातों ने जेल पहुंचा होगा। यही वजह है कि जब मैं ‘दिल्ली क्राइम’ में साइको किलर बनी, तो उसे किरदार की मानसिकता को मैं अच्छी तरह से समझ पाई। तिलोत्तमा शोम की अगर बात करें तो उनकी एक्टिंग में जबरदस्त बारीकी देखने को मिलती है और यह उनके अनुभव का ही नतीजा है जो उनकी एक्टिंग को वेब सीरीज में लोग पसंद कर रहे हैं। पाताल लोक 2 में भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया है। इसमें वह जयदीप अहलावत के साथ अहम भूमिका में नजर आ रही हैं।