
माही विज ने खरीदी नई कार (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Mahhi Vij After Divorce Buys Luxury Car: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस माही विज इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पूर्व पति जय भानुशाली से आपसी सहमति से तलाक लिया, जिसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई। कपल ने साफ किया था कि अलग होने के बावजूद वे अपने बच्चों की परवरिश मिलकर करेंगे। अब इसी बीच माही विज ने अपनी जिंदगी से जुड़ी एक खुशखबरी शेयर की है। एक्ट्रेस ने आखिरकार अपनी नई कार खरीदने का सपना पूरा कर लिया है।
हालांकि, माही विज ने खुद अपनी नई कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं कीं, लेकिन उनकी करीबी दोस्त और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह ने यह खुशी फैंस के साथ साझा कर दी। आरती सिंह द्वारा शेयर की गई तस्वीर में माही विज अपनी नई कार के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। गुलाबी रंग की खूबसूरत ड्रेस में माही बेहद कॉन्फिडेंट और खुश दिखाई दे रही हैं।
इस फोटो के साथ आरती सिंह ने माही के लिए एक भावुक और प्यारा सा मैसेज भी लिखा। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “मैं… बहुत-बहुत खुश हूं… ऐसे 10वीं गाड़ी ले तू। तू सिर्फ खुशियों की हकदार है… मजबूत लड़की… भगवान तुझे हमेशा आशीर्वाद दे। तेरा ये गाना वाला रवैया हमेशा बनाए रख।” आरती का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर माही को बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।

गौरतलब है कि तलाक की खबरों के बाद माही विज उस वक्त भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपने सबसे अच्छे दोस्त नदीम के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे। इन पोस्ट्स को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगी थीं, जिस पर माही ने खुलकर अपनी बात रखी।
ये भी पढ़ें- पूल में प्रियंका का जलवा, कैमरे के पीछे दिखे निक जोनस, मालती के प्री-बर्थडे ने हॉलीडे को बनाया स्पेशल
माही विज ने एक वीडियो शेयर कर इन चर्चाओं पर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने साफ कहा कि नदीम उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। माही ने यह भी बताया कि उनकी बेटी तारा पिछले छह सालों से नदीम को ‘अब्बा’ बुलाती है और यह फैसला उन्होंने और जय भानुशाली ने मिलकर लिया था। माही ने लोगों द्वारा इस रिश्ते को गलत नजर से देखने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और ट्रोल्स को जमकर लताड़ लगाई।






