महेश बाबू और राजामौली की फिल्म
S S Rajamouli Mega Film: एस एस राजामौली अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा से ही ग्रैंड विज़न और सीक्रेसी के लिए जाने जाते हैं। आरआरआर के बाद अब वो सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपने ड्रीम प्रोजेक्ट SSMB29 पर काम कर रहे हैं। खबर है कि यह फिल्म 1000 से 1200 करोड़ रुपये के विशाल बजट में बन रही है। हाल ही में राजामौली अपनी टीम के साथ फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में अफ्रीका पहुंचे थे।
प्रियंका चोपड़ा ने उनके साथ की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिससे फिल्म की लोकेशंस पर चर्चा और तेज हो गई। इसके बाद केन्या के एक लीडर से हुई राजामौली की मुलाकात ने कई नई अटकलों को जन्म दिया। खबरों के मुताबिक, यह फिल्म 120 देशों में रिलीज की जाएगी। शूटिंग की प्राइमरी लोकेशन केन्या तय की गई है, जहां लगभग 95 फीसदी अफ्रीकी सीन्स फिल्माए जाएंगे। इस इंटरनेशनल अप्रोच से साफ है कि राजामौली इसे ग्लोबल लेवल पर ब्लॉकबस्टर बनाने की तैयारी में हैं।
सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स दावा कर रहे हैं कि SSMB29 दो पार्ट्स में रिलीज होगी और दोनों का कुल बजट 1200 करोड़ रुपये तक जा सकता है। हालांकि, इस दावे को लेकर अभी तक मेकर्स ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म केवल एक ही पार्ट में आएगी और इसकी रिलीज डेट 2027 तय की गई है।
राजामौली की बाहुबली को दो पार्ट्स में रिलीज कर जबरदस्त सफलता मिली थी। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि SSMB29 भी उसी स्केल पर दो हिस्सों में आए। लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि पहली फिल्म रिलीज से पहले राजामौली इतना बड़ा रिस्क नहीं लेंगे, खासकर तब जब इसमें इतना भारी निवेश किया जा रहा हो।
फिल्म को लेकर लगातार अफवाहें उड़ रही हैं कि कभी बजट को लेकर, तो कभी पार्ट्स को लेकर। लेकिन सच यह है कि मेकर्स ने अभी तक कोई भी क्लियर डिटेल सामने नहीं रखी है। अब सबकी निगाहें राजामौली और टीम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट पर टिकी हैं।