Pankaj Tripathi Praised Anurag Kashyap Film Nishaanchi Know What He Said
पंकज त्रिपाठी ने की अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची की जमकर सराहना, जानें क्या कहा
Pankaj Tripathi Reaction on Nishaanchi: अनुराग कश्यप की निशानची का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ और इसने दर्शकों के बीच खासी चर्चा बटोरी है। इस टीजर को देखकर एक्टर पंकज त्रिपाठी भी खुद को रोक नहीं पाए।
पंकज त्रिपाठी ने की अनुराग कश्यप की फिल्म निशानची की जमकर सराहना
Follow Us
Follow Us :
Pankaj Tripathi Praises Anurag Kashyap film: पंकज त्रिपाठी ने अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म निशानची के टीजर की जमकर तारीफ की है। हाल ही में रिलीज हुए इस टीजर ने सिनेप्रेमियों के बीच उत्साह जगा दिया है और त्रिपाठी ने भी इसकी खूब तारीफ की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टीजर की एक तस्वीर शेयर की है और साथ में एक ताली वाला इमोजी भी लगाया है।
दिलचस्प बात यह है कि पंकज त्रिपाठी इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने निर्देशक अनुराग कश्यप के काम की सराहना की। यह इस बात का सबूत है कि कश्यप के निर्देशन और उनकी कहानियों का जादू इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों को भी उतना ही आकर्षित करता है जितना दर्शकों को। अनुराग कश्यप अपने दमदार और अनोखे अंदाज वाले सिनेमा के लिए जाने जाते हैं।
अनुराग कश्यप की फिल्मों में गहराई, रहस्य और बहुस्तरीय किरदारों का मिश्रण देखने को मिलता है। निशानची का टीजर भी इसी ओर इशारा करता है। कहानी को अभी राज में रखा गया है, लेकिन झलक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म इमोशन्स, सस्पेंस और एक्शन का दमदार मेल होगी। निशानची में ऐश्वर्या ठाकरे अपनी डेब्यू फिल्म में दोहरी भूमिका निभाती नजर आएंगी।
निशानची के स्टार कास्ट
ऐश्वर्या ठाकरे के साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे मजबूत कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। इन नामों ने ही दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है। यह फिल्म अमेजन एमजीएम स्टूडियोज इंडिया, जार पिक्चर्स और फ्लिप फिल्म्स के बैनर तले बन रही है। इसे अजय राय और रंजन सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं।
निशानची का लेखन प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर किया है। यह एक मसाला फिल्म होगी जिसमें एक्शन, ड्रामा और हल्का-फुल्का ह्यूमर सब कुछ शामिल है। फिल्म 19 सितंबर 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि निशानची इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक होगी।
Pankaj tripathi praised anurag kashyap film nishaanchi know what he said