बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी एनिमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा
Mahavatar Narsimha Collection: एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ रुकने का नाम नहीं ले रही। ये फिल्म हर ओर छाई हुई है। वीकडे हो या वीकेंड ये सब ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वीकेंड में तो इसकी कमाई में खूब उछाल देखने को मिलता ही मगर वीकडे में भी इसका कोई तोड़ नहीं। रोजाना यह सैयारा, सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 के कलेक्शन को मिलाकर उससे ज्यादा कमाई कर रही है।
महावतार नरसिम्हा का क्रेज लोगों में हर दिन बढ़ती जा रहा है। अब फिल्म का टारगेट 150 करोड़ के क्लब में आ जाना है और जैसा यह कलेक्शन कर रही है, वह देखकर कहा जा सकता है कि वो आंकड़ा भी अब दूर नहीं है। महावतार नरसिम्हा की हर जगह प्रशंसा हो रही है, जो भी अब इस फिल्म को देख रहा है वह हर जगह इसकी प्रशंसा कर रहा है। इसकी वजह से ही इस फिल्म का कलेक्शन इतना बढ़ गया है। 13वें दिन भी फिल्म ने कमाल दिखाया है।. आइए हम आपको बताते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की।
‘महावतार नरसिम्हा’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 13वें दिन फिल्म ने 6 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल इंडिया नेट कलेक्शन 112.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस फिल्म ने पूरे हफ्ते अब तक 6-8 करोड़ से कम की कमाई नहीं की है। फिल्म ने पहले हफ्ते 44.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। उसके बाद शुक्रवार को 7.7 करोड़, शनिवार को 15.4 करोड़, रविवार को 23.1 करोड़, सोमवार को 7.35 करोड़, मंगलवार को 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।
वहीं, बुधवार को 13वें दिन फिल्म का कारोबार छह करोड़ रुपये रहा। इस माइथोलॉजिकल फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 112.80 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का निर्देशन अश्विन कुमार ने किया है। वीकेंड पर देखना होगा कि ‘महावतार नरसिम्हा’ क्या धमाल मचाती है। खास बात ये है कि एक एनिमेटिड फिल्म हर फिल्म पर भारी पड़ रही है। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने ‘महावतार नरसिम्हा’ की फ्रेंचाइज में छह और फिल्मों की घोषणा कर दी है। ये सभी फिल्में अगले वर्षों में हर दो साल के अंतराल पर रिलीज होंगी।
ये भी पढ़ें- सैयारा देख फैंस के रोने के पीछे का आखिर क्या है सच? एक्टर ने बताई असल वजह
इस फिल्म की सफलता ने बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों जैसे ‘सैयारा’ पर भी असर डाला है। करीब 50-60 करोड़ रुपये के बजट पर बनी यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है और वर्ल्डवाइड कमाई तो 500 करोड़ से भी अधिक हो गई है। हालांकि, 20 दिनों के बाद अब इसकी कमाई में गिरावट दर्ज हो रही है। मंगलवार को 19वें दिन फिल्म ने 2.50 करोड़ रुपये अर्जित किए थे। वहीं, कल बुधवार को 20वें दिन इसने केवल 1.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। फिल्म का टोटल इंडिया नेट कलेक्शन 306.48 करोड़ रुपये हो गया है।