सैयारा का दूसरे मंडे गिरा कलेक्शन
Saiyaara Box Office Collection: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। रिलीज़ के पहले दिन से ही फिल्म ने जो रफ्तार पकड़ी, वह अब 11वें दिन तक भी थमी नहीं है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों के मुकाबले ‘सैयारा’ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है, और इसका रोमांटिक और म्यूजिकल फॉर्मेट युवा दर्शकों को खासा आकर्षित कर रहा है।
फिल्म का कलेक्शन हर दिन एक नई ऊंचाई को छू रहा है। हालांकि रिलीज के 11वें दिन, यानी दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है, जो बॉक्स ऑफिस ट्रेंड के हिसाब से सामान्य मानी जाती है। फिर भी 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाना किसी नए कलाकार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में कुल 172.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला। दूसरे शुक्रवार को 8 करोड़, शनिवार को 26.5 करोड़, और रविवार को 30 करोड़ का दमदार कलेक्शन रहा। वहीं, 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को, फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह कुल मिलाकर फिल्म का 11 दिनों का नेट कलेक्शन 256.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
अब सवाल उठता है कि क्या ‘सैयारा’ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘छावा’ को पछाड़ पाएगी? विक्की कौशल की ‘छावा’ ने कुल 615.39 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। ऐसे में ‘सैयारा’ को उस स्तर तक पहुंचने के लिए अभी करीब 350 करोड़ रुपये और कमाने होंगे। हालांकि ये राह आसान नहीं है, क्योंकि हफ्तों के साथ दर्शकों की रुचि और नई रिलीज़ फिल्मों का असर भी पड़ता है।
ये भी पढ़ें- संजय दत्त को लगी थी ड्रग की लत, हुई थी 5 साल की जेल, लंग कैंसर पर जीत की हासिल
बावजूद इसके, ‘सैयारा’ का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है और यह फिल्म बॉलीवुड में नए स्टार अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए एक ड्रीम डेब्यू साबित हो रही है। अब देखना होगा कि क्या यह फिल्म अपने पॉपुलैरिटी के दम पर ‘छावा’ को पीछे छोड़ इतिहास रच पाएगी। वहीं, अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।