एक्टर वरूण वडोला (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
Movie Saiyaara: टीवी एक्टर वरूण वडोला आज फिल्म, ओटीटी हर पर्दे पर देखे जा रहे हैं। हाल ही में आई मूवी सैयारा में हीरो के पिता का उन्होंने रोल बखूबी निभाया है। एक ऐसा पिता जो नशे में चूर है। उसे किसी भी चीज का कोई होश नहीं हर वक्त बस शराब को अपना साथी बना रखा है। और अंत में अपने बेटे के सच्चे साथी बनने का रोल उन्होंने जिस संजीदगी से निभाया है वह रुपहले पर्दे पर वाकई उनके अच्छे अभिनय की एक बड़ी झलक है।
मूवी की बात करें तो जब से मूवी रिलीज हुई देखते ही देखते दो से तीन दिनों के अंदर ही कमाई का जो रिकार्ड इस फिल्म ने बनाया उसकी कल्पना मूवी की टीम का एक भी सदस्य नहीं कर रहा था। हर किसी को यही लगा कि फिल्म की जो लागत है उतनी कमाई फिल्म कर जाए यही बहुत है। पर मूवी का ऐसे हिट होना एक्टर के लिए भी एक नया अनुभव रहा।
देखा जाए तो आज की पीढ़ी ने इस मूवी को बहुत पसंद किया। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। कोई मूवी को देख रोता नजर आ रहा, कोई अपने एक्स को याद करता तो कोई ड्रिप लगवाकर मूवी को देखता नजर आया।
मूवी के पीछे प्रमोशनल गिमिक की बात कही गई थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इस बात से इंकार कर दिया था। ऐसी किसी भी स्ट्रैटेजी को सिरे से नकार दिया था, लेकिन अब फिल्म में अहान के पिता का किरदार निभाने वाले एक्टर वरूण ने इसके पीछे के असली सच को बता कर सबको शॉक कर दिया है।
उन्होंने कहा कि असल में यह मूवी के पीआर टीम का काबिलेतारीफ हिस्सा था। टीम ने ऑनलाइन एक ऐसा बज तैयार किया कि हर किसी के मुंह पर सिर्फ और सिर्फ मूवी सैयारा का नाम था।
साथ ही वरूण ने यह भी कहा कि हर फिल्म के प्रमोशन की एक सीमा तय होनी ही चाहिए। लोग रो-रोकर, छाती पीट-पीटकर, ड्रिप लगवाकर जिस तरीके से मूवी देख रहे थे वो थोड़ा ज्यादा हो गया था। हालांकि सिर्फ इंस्टाग्राम के वीडियो को देख कोई भी मूवी हिट नहीं हो सकती। लोग आए उन्होंने मूवी देखी, उन्हें पसंद आई तभी जाकर आज फिल्म ने इतना बड़ा रिकार्ड बना डाला।
यह भी पढ़ें: 19वें दिन ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास, तोड़ा ‘पद्मावत’ का रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कमाई ने छुए 500 करोड़
तीन दिनों के अंदर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। अब तक की रिकार्ड के अनुसार दुनियाभर में इस मूवी ने 507 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। साल 2025 की यह सबसे हिट फिल्म है। भारतीय सिनेमा के इतिहास की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई वाली म्यूजिकल रोमांटिक मूवी सैयारा बन चुकी है।