Mahakumbh Viral Girl Monalisa Debut Film Diary Of Manipur Video
महाकुंभ की माला बेचने वाली मोनालिसा अब बनीं फिल्मी हीरोइन, झरने में एक्टर संग रोमांस का वीडियो वायरल
Mahakumbh Viral Girl Monalisa: महाकुंभ से सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं मोनालिसा अब फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं। ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से उनका ग्लैमरस और रोमांटिक अवतार सामने आएगा।
Viral Girl Monalisa Debut Film The Diary of Manipur: महाकुंभ से वायरल होकर सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं मोनालिसा अब अपने करियर का सबसे बड़ा कदम उठाने जा रही हैं। माला बेचते हुए जिन कजरारी आंखों ने लोगों का ध्यान खींचा था, वही मोनालिसा अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में वह अभिनेता अभिषेक त्रिपाठी के अपोजिट मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी।
वायरल गर्ल मोनालिसा के रोमांटिक वीडियो आए सामने
फिल्म की शूटिंग से जुड़े वीडियो और तस्वीरें मोनालिसा लगातार सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अभिषेक त्रिपाठी के साथ रोमांटिक सीन शूट करती नजर आईं। इस वीडियो में दोनों झरने के नीचे डांस करते दिख रहे हैं। बारिश, म्यूजिक और रोमांटिक मूड के बीच मोनालिसा का ग्लैमरस अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। उनकी और अभिषेक की केमिस्ट्री को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
इस फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में अभिषेक त्रिपाठी के किरदार का नाम राज है और कहानी इमोशन, ड्रामा और रोमांस से भरपूर होगी। मोनालिसा का ट्रांसफॉर्मेशन भी लोगों को हैरान कर रहा है। सादा लुक से ग्लैमरस एक्ट्रेस बनने तक का उनका सफर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
फिल्म के अलावा मोनालिसा म्यूजिक इंडस्ट्री में भी कदम रख चुकी हैं। वह जल्द ही सॉन्ग ‘दिल जानिया’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ एक्टर समर्थ मेहता दिखाई देंगे। यह गाना 8 जनवरी को रिलीज होने वाला है। गाने को लीजल राय ने अपनी आवाज दी है, इसके बोल गगनदीप सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक राजा हरभजन सिंह का है। गाने का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
गौरतलब है कि वायरल गर्ल मोनालिसा पहली बार तब चर्चा में आई थीं, जब महाकुंभ के दौरान वह रुद्राक्ष की माला बेचते हुए कैमरे में कैद हुई थीं। उनकी आंखों और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया था। वायरल होने के बाद उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री में करियर बनाने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने पढ़ाई शुरू की, खुद पर काम किया और अपना स्टाइल पूरी तरह बदल लिया। ब्राइडल शूट से लेकर ग्लैमरस फोटोशूट तक मोनालिसा ने हर तरह के लुक्स में खुद को साबित किया। अब मोनालिसा एक्ट्रेस बनने जा रही हैं और फैंस उन्हें पहली बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Mahakumbh viral girl monalisa debut film diary of manipur video