
Sourabh Raaj Jain (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Bangladesh Violence: बांग्लादेश में बीते कुछ हफ्तों से लगातार हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, पिछले एक महीने में लगभग 6 हिंदुओं को भीड़ ने मजहब के नाम पर मौत के घाट उतार दिया है। हाल ही में एक हिंदू दुकानदार पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया था।
बांग्लादेश में बढ़ती इस हिंसा पर अब स्टार प्लस की ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण का रोल निभाने वाले अभिनेता सौरभ जैन का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इन घटनाओं को मानवता पर हमला बताया है।
सौरभ जैन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा की:
“एक देश में धर्म के आधार पर लोगों की हत्या, अपने ही देशवासियों द्वारा की गई हत्या, इससे अधिक दुखद और अमानवीय कुछ नहीं हो सकता। कोई भी धर्म मानवता से बड़ा नहीं है। जो लोग ऐसा सोचते हैं, उन पर धिक्कार है। बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ एकजुटता में हम साथ हैं।”
सौरभ जैन टीवी के उन मुखर अभिनेताओं में से हैं, जो देश या विदेश में चल रहे हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। उन्होंने पहले भी शिल्पा शिंदे के शुभांगी अत्रे को लेकर दिए इंटरव्यू पर निशाना साधा था और अभिनेत्री में बुनियादी शिष्टाचार की कमी बताई थी।

ये भी पढ़ें- गम को पीछे छोड़ काम पर वापसी, धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार मुस्कुराती दिखीं हेमा मालिनी
सौरभ जैन से पहले भी कई भारतीय सितारों ने बांग्लादेश हिंसा पर चिंता व्यक्त की है:
जया प्रदा: 90 के दशक की अभिनेत्री जया प्रदा ने हिंसा को नरसंहार बताया था। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा था, “बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो बर्बरता है, ये नरसंहार है। अगर आपको घटना को देखकर गुस्सा नहीं आता है, तो आने वाले समय में यही पाखंड हमें तबाह कर देगा।”
जाह्नवी कपूर: अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने भी इस हिंसा को मानवता को शर्मसार करने वाला बताया था। उन्होंने लिखा था कि अगर बांग्लादेश में हो रही हिंसा को देखकर गुस्सा नहीं आता है, तो ये चिंता का विषय है क्योंकि “हम उन्हें जलता हुआ देख रहे हैं और सिर्फ दुख जता रहे हैं।” उन्होंने अपनी पोस्ट में दीपू चंद्र दास का जिक्र भी किया था।






