
प्रोजेक्ट चुनने को लेकर माधुरी दीक्षित ने रखी बेबाक राय
Madhuri Dixit Project Selection: बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे समय बाद वह पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं और इस बार बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगी। हाल ही में आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में माधुरी ने उस सवाल का जवाब दिया, जो अक्सर उनके फैंस पूछते रहे हैं कि आखिर वह इतने समय तक स्क्रीन से दूर क्यों रहीं। एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि अब उनके लिए काम की संख्या नहीं, बल्कि उसकी गुणवत्ता सबसे ज्यादा मायने रखती है।
माधुरी दीक्षित ने बातचीत के दौरान बताया कि अब वह बेहद सोच-समझकर ही किसी प्रोजेक्ट को हां कहती हैं। उनके अनुसार, एक कलाकार को सिर्फ नजरों में बने रहने के लिए काम नहीं करना चाहिए, बल्कि ऐसा काम करना चाहिए जिससे उसे खुशी और संतुष्टि मिले। उन्होंने कहा कि मेरे लिए आज क्वांटिटी से ज्यादा क्वालिटी महत्वपूर्ण है। मैं ऐसे किरदार करना चाहती हूं, जिनके लिए हर सुबह सेट पर जाने का उत्साह हो।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह वही भूमिकाएं चुनती हैं, जो उन्हें भीतर से प्रेरित करें और जिनमें कुछ नया करने की चुनौती हो। माधुरी का मानना है कि कलाकार का काम तभी सार्थक होता है, जब वह किरदार से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करे। सिर्फ बड़े नाम या ज्यादा स्क्रीन टाइम अब उनके फैसलों का आधार नहीं है। इस बातचीत में माधुरी ने निर्देशक नागेश कुकुनूर की भी खुलकर तारीफ की।
माधुरी ने कहा कि वह उन्हीं फिल्ममेकर्स के साथ काम करना पसंद करती हैं, जिन पर उन्हें पूरा भरोसा हो। माधुरी के मुताबिक, नागेश कुकुनूर जैसे निर्देशक किरदारों की गहराई को समझते हैं और कलाकार को अपनी पूरी क्षमता दिखाने का मौका देते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक अच्छा प्रोजेक्ट सिर्फ अभिनेता की वजह से नहीं बनता, बल्कि इसके पीछे पूरी टीम की मेहनत होती है।
ये भी पढ़ें- जया बच्चन और फोन पासवर्ड पर कार्तिक आर्यन ने पूछा सवाल, बिग बी बोले- पागल हो क्या?
माधुरी ने जोर देते हुए कहा कि मजबूत स्क्रिप्ट, स्पष्ट निर्देशन, संवेदनशील लेखन और जिम्मेदार निर्माता किसी भी फिल्म या सीरीज की रीढ़ होते हैं। अगर ये सभी चीजें सही हों, तभी कलाकार अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित जल्द ही थ्रिलर सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ में नजर आएंगी। इस सीरीज में वह एक सीरियल किलर की भूमिका निभा रही हैं, जो उनके अब तक के रोमांटिक और पारंपरिक किरदारों से बिल्कुल अलग है। यह सीरीज 19 दिसंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फैंस को माधुरी के इस नए और गंभीर अवतार का बेसब्री से इंतजार है।






