नॉयना के सीने पर लोटेंगे सांप! मिहिर ने तुलसी को बताया 'लाइफ डायरेक्टर', अब होगा महाबवाल
KSBKBT 2: टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में जल्द ही हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। मिहिर और तुलसी के बीच की अनबन खत्म होती नजर आ रही है, जिससे नॉयना (Noyna) के सपनों पर पानी फिरने वाला है। बीते दो एपिसोड से मिहिर के एक खास इवेंट में जाने की तैयारी चल रही थी, जिसमें अब तुलसी भी उनके साथ कदम रखेंगी। इस इवेंट में मिहिर और तुलसी को साथ देखकर नॉयना को ज़ोरदार झटका लगेगा, और उसे लगेगा कि मिहिर उसके हाथ से हमेशा के लिए निकल गया है।
सीरियल की कहानी, जो पिछले कुछ समय से मिहिर (Mihir) और तुलसी (Tulsi) के बीच के छोटे-मोटे झगड़ों और इवेंट की तैयारियों पर अटकी हुई थी, अब एक बड़े मोड़ पर आ पहुंची है। इवेंट में जाने के लिए तुलसी ने पहले तो मना किया, लेकिन अंत में मिहिर के साथ तैयार होकर वह इस समारोह में शामिल होने को राजी हो गई। वहीं, दूसरी तरफ नॉयना भी मिहिर के लिए सज-संवरकर तैयार हुई थी, यह सोचकर कि मिहिर पर सिर्फ उसका ही हक़ है। इन सबके बीच अंगद (Angad) का अपनी मंगेतर वृंदा (Vrinda) से दूरी बनाना भी कहानी में एक और भावनात्मक ट्रैक जोड़ रहा है।
परी (Pari) की बातों में आकर नॉयना ख्वाबों की दुनिया में थी। उसे पूरी तरह से यकीन हो चला था कि मिहिर अब उसकी झोली में आ गया है। लेकिन जब मिहिर और तुलसी इवेंट में एक-दूसरे का हाथ थामकर एक साथ एंट्री लेंगे, तो नॉयना को सदमा लग जाएगा। नॉयना को इस बात पर यकीन ही नहीं होगा कि तमाम अनबन के बावजूद तुलसी और मिहिर का रिश्ता इतना मजबूत है। इस दृश्य को देखकर नॉयना और उसकी समर्थक परी, दोनों के सीने में आग लग जाएगी और उनकी सारी उम्मीदें टूट जाएंगी।
ये भी पढ़ें- ‘स्काई फोर्स’ और ‘फाइटर’ समेत इन फिल्मों में दिखा वायु सेना का अदम्य साहस
इवेंट के दौरान मिहिर सबके सामने अपनी पत्नी तुलसी की प्रशंसा में कसीदे पढ़ेगा। मिहिर दुनिया को बताएगा कि उसकी सफलता और उसकी कंपनी, दोनों में तुलसी का बहुत बड़ा हाथ है, और वह उसकी जिंदगी की डायरेक्टर है। भरे समाज में मिहिर का यह बयान नॉयना के लिए साँप सूंघ जाने जैसा होगा। तुलसी और मिहिर का यह सार्वजनिक स्नेह नॉयना के लिए असहनीय हो जाएगा, जिसके चलते वह जल्द ही इवेंट से घर के लिए रवाना हो जाएगी।
घर लौटते ही नॉयना खुद को संभाल नहीं पाएगी। वह गुस्से और हताशा में एक बड़ा फैसला लेगी। नॉयना यह तय करेगी कि वह किसी भी हाल में तुलसी और मिहिर को अलग करके ही दम लेगी, क्योंकि वह मिहिर के बिना नहीं रह सकती। नॉयना का यह पागलपन भरा दावा और उसकी आगामी योजनाएं तुलसी और मिहिर के रिश्ते के लिए एक नई और भारी मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। वहीं, दूसरी तरफ अंगद का वृंदा से जानबूझकर दूरी बनाना वृंदा का दिल तोड़ देगा, जो शायद नॉयना के प्लान को और हवा दे सकता है।