‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की स्टारकास्ट में सबसे अमीर कौन
मुंबई: टेलीविजन की दुनिया में इतिहास रचने वाले शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से चर्चा में है। साल 2000 में शुरू हुआ यह शो टीवी पर एक बार फिर 30 जुलाई 2025 से ऑनएयर होने जा रहा है। क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में एक बार फिर स्मृति ईरानी ‘तुलसी’ बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करने को तैयार हैं। इस वापसी ने फैंस के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो की स्टारकास्ट में से सबसे ज्यादा अमीर कलाकार कौन हैं।
स्टारकास्ट की लिस्ट में टॉप पर हैं एक्टर रोनित रॉय, जिन्होंने ‘मिहिर’ का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। आज वह बॉलीवुड और ओटीटी का भी बड़ा नाम हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 99 करोड़ रुपये आंकी गई है। वे एक सक्सेसफुल सिक्योरिटी कंपनी भी चलाते हैं। ‘कृष्णा तुलसी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौनी रॉय अब बॉलीवुड की ग्लैमरस अदाकारा बन चुकी हैं। सेलिब्रिटी वर्थ के मुताबिक, उनकी नेटवर्थ 40 से 50 करोड़ रुपये के बीच है। वे ब्रांड एंडोर्समेंट्स और फिल्मों से अच्छी कमाई करती हैं।
पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एक्टर और नेता स्मृति ईरानी ने तुलसी वीरानी बनकर सभी का दिल जीत लिया था। इस शो में एक बार फिर वह अपने इस किरदार से दिल जीतने की तैयारी कर चुकी हैं। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस को अक्सर हैरानी होती है। उनकी नेटवर्थ लगभग 17 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह कमाई एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और राजनीतिक पद से हुई आय का मिश्रण है।
ये भी पढ़ें- साई पल्लवी की फिल्म एक दिन की रिलीज डेट फाइनल
‘कहीं किसी रोज’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे शोज से पहचान बनाने वाली साक्षी तंवर की कुल संपत्ति 40 करोड़ रुपये के आसपास है। उन्होंने टीवी, वेब और फिल्मों से अच्छी खासी कमाई की है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ शो में डॉक्टर मंदिरा का रोल निभाने वाली मंदिरा बेदी की नेटवर्थ फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 18 करोड़ रुपये है। मंदिरा बेदी फिटनेस और एंकरिंग के लिए भी जानी जाती हैं।