साई पल्लवी और जुनैद खान की फिल्म एक दिन की रिलीज डेट फाइनल
मुंबई: साउथ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लवी अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। वह जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘एक दिन’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान के बेटे जुनैद खान नजर आएंगे, जो इसी फिल्म से अपना अभिनय करियर शुरू कर रहे हैं। फिल्म ‘एक दिन’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन सुनील पांडे कर रहे हैं और इसका निर्माण खुद आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले किया जा रहा है।
‘एक दिन’ के सह-निर्माता मंसूर खान हैं। अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। ‘एक दिन’ 7 नवंबर 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साई पल्लवी की यह फिल्म कई मायनों में खास है। एक तरफ यह उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म है, तो दूसरी ओर जुनैद खान को लेकर भी इंडस्ट्री में काफी उत्सुकता है। जुनैद पहले थिएटर में एक्टिव रहे हैं और अब फिल्मी पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं।
फिल्म की कहानी एक युवा प्रेम कहानी पर आधारित है, जिसमें भावनाएं, संघर्ष और रिश्तों की गहराई दिखाई जाएगी। साई पल्लवी अपने सशक्त अभिनय और नेचुरल स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जानी जाती हैं। वहीं जुनैद खान का अभिनय देखना भी दिलचस्प होगा, क्योंकि उनके पिता आमिर खान को एक्टिंग का परफेक्शनिस्ट माना जाता है।
साई पल्लवी एक साथ दो बड़े प्रोजेक्ट्स से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। एक ओर रोमांटिक ड्रामा ‘एक दिन’, और दूसरी ओर माइथोलॉजिकल फिल्म ‘रामायण’। रामायण में साई पल्लवी माता सीता का किरदार निभाने जा रही हैं। इसमें रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण की भूमिका में होंगे। रामायण का पहला भाग 2026 में रिलीज होगा और इसका दूसरा भाग 2027 को रिलीज किया जाएगा। साई की नेटवर्थ लगभग 29 करोड़ रुपये है और वे फिल्मों के अलावा विज्ञापनों से भी कमाई करती हैं।
साई पल्लवी एक मशहूर एक्ट्रेस और डांसर हैं, जो तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं। उन्होंने 2015 में मलयालम फिल्म प्रेमम से डेब्यू किया, जिसमें उनकी एक्टिंग को बहुत सराहना मिली। इसके बाद फिदा और काली जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें दो फिल्मफेयर अवॉर्ड्स दिलाए। उनकी फिल्म थंडेल 7 फरवरी 2025 को रिलीज हुई, जिसमें वे नागा चैतन्य के साथ नजर आईं।