Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Promo Out Know Smirti Irani Show Release Date
तुलसी को जल चढ़ाते दिखी तुलसी, क्योंकि सास भी कभी बहू थी को मिला वही टाइम स्लॉट
स्मृति ईरानी Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के नए प्रोमो में नजर आई तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सीरियल 25 साल पुराने टाइम स्लॉट पर वापसी कर रहा है। मेकर्स ने रिलीजिंग डेट का ऐलान कर दिया।
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Release Date: क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल की वापसी से फैंस एक्साइटेड हैं। 29 जुलाई को यह शो रात 10:30 बजे से स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला है। दर्शकों का कहना है कि टीवी पर एकछत्र राज कर रहे सीरियल अनुपमा को अब बराबर की टक्कर मिलने वाली है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल ने टीवी पर 8 साल राज किया था। 2000 से 2008 तक इसने टीआरपी की दुनिया में अव्वल पोजीशन हासिल कर रखी थी। क्या यह शो अपने पुराने इतिहास को दोहरा पाएगा, यह देखना वाकई दिलचस्प होगा।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में क्यों हुई देरी
क्योंकि सास भी कभी बहू थी की शुरुआत जुलाई के महीने में पहले हफ्ते ही होने वाली थी, लेकिन यह 29 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। खबर के मुताबिक शो का पहला एपिसोड प्रसारित होने के लिए पूरी तरह से तैयार था, लेकिन एकता कपूर को सारी चीज परफेक्ट चाहिए थी और इसीलिए सो के प्रसारण में देरी हो गई।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी रिलीज डेट
कुछ समय से स्मृति ईरानी की वापसी और क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब मेकर्स की तरफ से साफ हो गया है स्मृति तुलसी के किरदार में ही वापसी कर रही हैं, क्योंकि सास भी कभी बहू थी के रिलीजिंग डेट से पर्दा उठ चुका है।
टीवी पर दोहराएगा 25 साल पुराना इतिहास
स्टार प्लस पर क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई से रात 10:30 बजे से प्रसारित होगा। यह वही टाइम स्लॉट है जो 25 साल पहले था, लेकिन दर्शकों का मानना यह है कि इसका टाइम स्लॉट, प्राइम टाइम होना चाहिए क्योंकि रात 10:30 बजे तक लोग दूर दराज इलाकों में सो जाते हैं, क्योंकि सास भी कभी बहू थी ऐसा सीरियल है जो पूरे भारत भर में देखा जाता है। ऐसे में इसके टाइम स्लॉट को लेकर दर्शकों के बीच थोड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है।
क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अनुपमा को मिलेगी कड़ी टक्कर
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का यह मानना है कि अब अनुपमा सीरियल को कांटे की टक्कर मिलने वाली है। देखना यह होगा कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीआरपी की लिस्ट में किस पायदान पर अपनी जगह बनाता है।
Kyunki saas bhi kabhi bahu thi promo out know smirti irani show release date