क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इन दिनों दर्शकों को हर एपिसोड में नए-नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। तमाम मुश्किलों और बाधाओं के बाद आखिरकार अजय और परी की शादी हो गई है। शादी के इस खास मौके पर मिहिर और तुलसी पूरे परिवार के साथ परी की विदाई करते हैं। विदाई का यह पल बेहद इमोशनल रहता है, जहां हर किसी की आंखें नम हो जाती हैं।
दरअसल, शादी के बाद अजय जिस तरह से वीरेन को जेल भेजने में कामयाब होता है, उससे तुलसी बेहद खुश हो जाती है। तुलसी को लगता है कि अजय ने परिवार के सम्मान की रक्षा की है। इस वजह से वह परी की विदाई अजय के साथ बड़ी तसल्ली के साथ करती है।
अब शो की कहानी शादी के बाद परी की शादीशुदा जिंदगी की तरफ बढ़ती है। प्रोमो में दिखाया गया है कि परी को इस नए सफर में कई परेशानियों और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। दूसरी ओर, नोयोना एक डिनर पार्टी का आयोजन करती है, जहां मिहिर और तुलसी के परिवार के साथ-साथ अजय और परी का परिवार भी मौजूद रहेगा।
डिनर के लिए जाते समय तुलसी लगातार परी को कॉल करने की कोशिश करती है, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाता। यह बात तुलसी को बेहद परेशान कर देती है। वह मिहिर से कहती है कि उसे उम्मीद है परी के साथ सबकुछ ठीक हो। साथ ही वो ठाकुर जी से प्रार्थना करती है।
ये भी पढ़ें- वसुंधरा की बोलती बंद करेगी अनुपमा, सक्सेस पर देगी लंबा लेक्चर, क्या फिर से शुरू होगी अनु की रसोई!
दूसरी तरफ, तुलसी शादी की मिठाइयां रिश्तेदारों में भिजवाती है। इस लिस्ट में वृंदा के परिवार का नाम भी शामिल होता है। मिठाई पहुंचाने का जिम्मा अंगद उठाता है। जैसे ही अंगद वृंदा के घर पहुंचता है, वृंदा की मां गुस्से में उस पर पानी फेंक देती हैं। जिससे अंगद भड़क जाता है और इस दौरान वृंदा की दादी और उनमें थोड़ी बहस हो जाती है। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस नोकझोंक से अंगद और वृंदा की लव स्टोरी की शुरुआत होगी? फिलहाल ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।