
नॉयना के खेल में फंसा मिहिर, तुलसी पर टूटेगा दुखों का पहाड़
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की कहानी इन दिनों जबरदस्त मोड़ लेती दिख रही है। एक तरफ अंगद और वृंदा की अचानक हुई शादी ने मिहिर-तुलसी की दुनिया हिला दी है, तो दूसरी तरफ नॉयना का खतरनाक खेल पूरी विरानी परिवार की जिंदगी को अंधकार की ओर धकेलने वाला है। नॉयना ने अब तय कर लिया है कि वह हर हाल में तुलसी की खुशियों और शादी को तबाह करके रहेगी।
कहानी में अब नया बवाल फूटने वाला है। नॉयना मिहिर को परेशान करने और तुलसी से दूर करने के लिए पानी में कूद जाती है। उसे बचाने के लिए मिहिर भी नदी में कूद जाता है। अपनी जान पर खेलकर मिहिर नॉयना को बचा लेता है। इस दौरान नॉयना मिहिर से लिपट जाती है और दोनों के बीच रोमांटिक मोमेंट दिखाया जाता है, जिसे देखकर दर्शक भी चौंक जाएंगे।
दूसरी ओर तुलसी को लगातार बेचैनी होने लगती है। उसे महसूस होने लगता है कि मिहिर उससे दूर होता जा रहा है। जैसे ही तुलसी को अंदाजा होता है कि मिहिर किसी और की बाहों में है, उसका दिल बैठ जाता है। उसे पहली बार लगता है कि उसकी शादी वास्तव में खतरे में पड़ गई है। नॉयना का मकसद इसी डर का फायदा उठाकर तुलसी को मानसिक रूप से तोड़ना है।
वहीं दूसरी तरफ अंगद अब वृंदा के परिवार के साथ गरीबी भरी जिंदगी जीना शुरू कर देता है। अंगद को अपनी मां की याद सताती है, पर वृंदा उसे संभालती रहती है। दोनों का रिश्ता मुश्किल समय में और मजबूत होता दिख रहा है। हालांकि कहानी तब नया मोड़ लेगी जब मिताली एक और प्लान के साथ दोनों की जिंदगी में तूफान लाएगी।
अंगद–वृंदा के बाद, मिहिर अब परी और रणविजय की शादी करवाने पर अड़ गया है। वह तुलसी को धमकी देता है कि अगर उसने शादी में हस्तक्षेप किया, तो नतीजा अच्छा नहीं होगा। शादी में भी वह तुलसी को पूरी तरह इग्नोर करता है, जिससे तुलसी की हालत और खराब हो जाती है। तुलसी को जब मिहिर नॉयना के आस–पास घूमता दिखता है, तो वह टूटने लगती है और रणविजय को एक्सपोज करने निकल पड़ती है।






