
नॉयना की नई चाल से तुलसी–मिहिर के रिश्ते में आएंगी दरारें
KSBKBT 2 Twist: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इन दिनों अंगद की शादी को लेकर जबरदस्त ड्रामा चल रहा है। कहानी लगातार ऐसे मोड़ पर पहुंच रही है जहां रिश्तों की परीक्षा हो रही है और गलतफहमियां घर को तोड़ने की कगार पर खड़ी हैं। अंगद का मन शुरू से ही मिताली के लिए साफ नहीं रहा। वह दिल से वृंदा से प्यार करता है और उसने मिताली से साफ कह दिया है कि वह यह शादी नहीं करना चाहता। अंगद को उम्मीद है कि मिताली उसकी बात मानते हुए शादी तोड़ देगी, लेकिन किस्मत और चालें दोनों उसके खिलाफ खड़ी हैं।
अंगद की बात सुनकर मिताली टूट जाती है और अपने डर व गलतियों को नॉयना और अपनी मां के सामने रख देती है। उसे लगता है कि अब उसकी शादी खत्म हो जाएगी, लेकिन नॉयना उसका हौसला बढ़ाते हुए कहती है कि तेरी शादी अंगद से ही होगी। इसी के साथ नॉयना ने परिस्थितियों को अपने तरीके से मोड़ने का फैसला कर लिया है।
उधर, परेशान अंगद अपने मन की हर बात तुलसी को बताता है। तुलसी हमेशा की तरह उसकी बात ध्यान से सुनती है और उसे संभालने की कोशिश करती है। लेकिन दूसरी तरफ एक ऐसा हादसा होने वाला है जो तुलसी और मिहिर के रिश्ते को गहरी खाई में धकेल देगा। मिहिर जब ज्वैलरी शॉप पहुंचता है, तो सेल्समैन उसे वृंदा की मां दिखाते हुए कहता है कि वह अपनी बेटी की शादी मिहिर के घर तय होने की बात कर रही थीं। यह सुनते ही मिहिर गुस्से से भर जाता है। उसे समझ नहीं आता कि घर में क्या चल रहा है और तुलसी ने उससे ये बात क्यों छुपाई।
ये भी पढ़ें- कैप्टेंसी छिनते ही फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा, अमाल मलिक से असेंबली रूम में भिड़ंत
घर पहुंचते ही मिहिर, तुलसी पर सवालों की झड़ी लगा देता है। तुलसी टूटती हुई दिखाई देती है, लेकिन हेमंत स्थिति संभालने की कोशिश करता है। इस बीच नॉयना मौके का फायदा उठाकर मिहिर को और भड़काने की कोशिश करती है। नॉयना कहती है कि तुलसी शायद अंगद और मालती की शादी से भी खुश नहीं है। हालांकि मिहिर पहले इससे इनकार करता है, लेकिन मन के भीतर शक की एक लकीर पड़ जाती है। कहानी अब ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है जहां नॉयना की चालें तुलसी और मिहिर के वैवाहिक रिश्ते को डांवाडोल कर सकती हैं। वहीं, अंगद–मिताली–वृंदा का ट्रैक भी बड़ा धमाका करने वाला है।






