अनुपमा और राही की भिड़ंत से बढ़ा ड्रामा
Anupama Spoiler: स्टारप्लस के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में इस समय जबरदस्त ड्रामा और इमोशन्स का तड़का देखने को मिल रहा है। मां-बेटी की टकराहट, आयोजकों की चाल और डांस चैंपियनशिप की प्राइज मनी को लेकर कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अनुपमा और राही के बीच लगातार तनाव बढ़ रहा है।
अनुपमा और राही फिनाले के लिए अपनी-अपनी टीम के साथ तैयार होकर निकलते हैं। राही जहां पूरी तरह आत्मविश्वास से भरी दिखाई देती है, वहीं अनुपमा शांति और संयम से खेलना चाहती है। लीला अनुपमा की टीम को दही-शकर खिलाकर उनका हौसला बढ़ाती है और जीत की शुभकामनाएं देती है। वेन्यू पर पहुंचने के बाद होस्ट कुणाल सभी टीमों का परिचय कराते हैं।
इस दौरान राही देविका को देखकर चौंक जाती है और अनुपमा से सवाल करती है कि आखिरी वक्त में टीम का बदलाव कैसे हो सकता है। अनुपमा उसे सख्ती से जवाब देती है कि यह आयोजकों का फैसला है, उस पर राही का कोई अधिकार नहीं है। यहीं से दोनों के बीच बहस छिड़ जाती है। कहानी में असली ट्विस्ट तब आता है जब कुणाल और केतन रेटिंग बढ़ाने के लिए अनु और राही की लड़ाई को रिकॉर्ड करने लगते हैं।
अनु और राही तय करते हैं कि इस फुटेज को ऑनएयर किया जाएगा ताकि शो टीआरपी चार्ट पर नंबर वन बन सके। राही, अनुपमा पर हेराफेरी का आरोप भी लगा देती है। आयोजकों और दर्शकों के बीच इस ड्रामे को देखकर तनाव और भी बढ़ जाता है। आने वाले एपिसोड में होस्ट अनाउंस करते हैं कि यह प्रतियोगिता सिर्फ डांस टीमों की नहीं, बल्कि रिश्तों की जंग भी है।
ये भी पढ़ें- अभिरा को मिली केसरी की गलती की सजा, मायरा पर टूटा मुसीबत का पहाड़
एक तरफ मां है तो दूसरी तरफ बेटी। इसके साथ ही श्री आहूजा बड़ा ऐलान करते हैं कि अब चैंपियनशिप की प्राइज मनी 10 लाख से बढ़ाकर पूरे 50 लाख रुपये कर दी गई है। इस घोषणा से सभी प्रतिभागियों का उत्साह दोगुना हो जाता है, लेकिन अनु और राही के बीच बढ़ता तनाव यह साफ करता है कि आगे की राह आसान नहीं होगी।