
सुहास के बदले में मिहिर-नॉयना के ऑफिस में लगी आग
KSBKBT 2 Twist: टीवी के पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इस वक्त कहानी ने जबरदस्त मोड़ ले लिया है। शो में अब दर्शकों को एक ऐसा ट्रैक देखने को मिलने वाला है, जिसमें बदला, आग और इमोशन का तगड़ा डोज होगा। सुहास अब अपने अपमान का बदला लेने के लिए खौफनाक कदम उठाने वाला है। वहीं मिहिर और नॉयना के बीच का रिश्ता भी इस हादसे के बाद एक नए मोड़ पर पहुंच जाएगा।
अब तक के एपिसोड में देखा गया कि सुहास, वृंदा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है। तभी अंगद वहां पहुंचकर वृंदा को बचा लेता है। सुहास को ये बात गहरे तक चुभ जाती है और वह गुस्से में अंगद से बदला लेने की ठान लेता है। नशे में धुत होकर सुहास अंगद के ऑफिस में आग लगा देता है, जिससे पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच जाती है। इस आग की लपटें सबसे पहले मिहिर के केबिन तक पहुंचती हैं।
इस बीच, तुलसी को सुहास की नीयत पर शक हो जाता है। वह अंगद को सावधान रहने की सलाह देती है और कहती है कि वृंदा से फिलहाल दूरी बना ले, ताकि उसका रिश्ता टूटने से बच सके। तुलसी खुद भी वृंदा को सुरक्षित रखने के लिए नया प्लान तैयार करती है। ऑफिस में आग लगने के बाद मिहिर बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन तभी नॉयना वहां पहुंच जाती है।
मिहिर को देखकर नॉयना डर जाती है और घबराहट में उससे लिपट जाती है। मिहिर बार-बार उसे बाहर जाने के लिए कहता है, लेकिन नॉयना उसकी एक नहीं सुनती। तभी ऑफिस की छत का एक खंभा नॉयना की तरफ गिरने लगता है। जैसे ही खंभा गिरने वाला होता है, मिहिर बिना देर किए नॉयना को धक्का देकर बचा लेता है। हालांकि इस हादसे में मिहिर का पैर बुरी तरह जख्मी हो जाता है।
ये भी पढ़ें- ईशानी की हालत बिगड़ेगी, वरुण से टकराएगी अनुपमा, नई एंट्री से बढ़ेगा सस्पेंस
खून से लथपथ मिहिर को देखकर नॉयना फौरन उसे अस्पताल ले जाती है। मिहिर के घायल होने की खबर जैसे ही तुलसी तक पहुंचती है, वह बुरी तरह घबरा जाती है। दूसरी ओर, नॉयना मिहिर की हालत देखकर खुद को कोसने लगती है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि यह हादसा पूरे परिवार के रिश्तों को फिर से उलझा देगा और शो में एक नया खूनी ट्विस्ट लेकर आएगा।






