
'रांझणा' से भी आगे है धनुष का जुनून: 'तेरे इश्क में' के ट्रेलर को मिला फैंस का बेशुमार प्यार
Tere Ishq Mein Trailer Response: साउथ सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अभिनीत फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का जुनून और एकतरफा प्यार से भरा ट्रेलर 14 नवंबर की शाम को रिलीज हुआ। इस ट्रेलर को दर्शकों का इतना जबरदस्त प्यार मिला है कि एक्ट्रेस कृति सेनन खुशी से झूम उठी हैं। कृति ने सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस का शुक्रिया अदा किया है और फिल्म को भी ढेर सारा प्यार देने की अपील की है।
कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेलर लॉन्च इवेंट की कुछ झलकियाँ पोस्ट की हैं, जिसमें उनकी एक्साइटमेंट साफ झलक रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक्ट्रेस स्टेज पर आते ही फिल्म का एक दमदार डायलॉग बोलती हैं।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान कृति ने जो डायलॉग बोला, वह सीधे फैंस के दिलों को छू गया। उन्होंने कहा, “तुम्हें मोहब्बत है मुझसे ये जानती हूं मगर, इश्क मुझको भी हो ये जरूरी तो नहीं, तुम अपनी वहशत में उठा लो शहर सिर पर, मैं भी दर्द में कराहूं ये जरूरी तो नहीं।”
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, “शंकर को मुक्ति मिलेगी या नहीं वो तो 28 नवंबर को ही पता चलेगा, पर हमारे ट्रेलर को इतना सारा इश्क देने के लिए दिल से धन्यवाद। दिल भरा हुआ है, पेट में एक्साइटमेंट की वजह से तितलियां नाच रही हैं। उम्मीद करती हूं कि फिल्म आपको भी पसंद आएगी। फिल्म को ढेर सारा प्यार दीजिए।”
ये भी पढ़ें- ‘देवरा छोहारा लागे’ पर नीलम गिरी का धमाकेदार डांस, एक्सप्रेशन ने लूटा फैंस का दिल
‘तेरे इश्क में‘ का ट्रेलर दर्शकों को ‘रांझणा’ के एडवांस लेवल का फील दे रहा है, जिसमें धनुष एक बार फिर एकतरफा प्यार में सारी हदें पार करते दिख रहे हैं। ‘रांझणा‘ का कुंदन सरल स्वभाव वाला था, लेकिन इस फिल्म का किरदार शंकर, मुक्ति को पाने के लिए पूरे शहर को आग लगा रहा है। ट्रेलर बहुत इंटेंस और प्रॉमिसिंग है। यह फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तेलुगू में एक साथ रिलीज की जाएगी।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में धनुष ने प्यार को लेकर अपनी राय रखी थी, जिसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए थे, जो इस इंटेंस प्रेम कहानी के प्रति उत्सुकता को और बढ़ा रहा है। फैंस को अब फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है ताकि वह देख सकें कि शंकर को मुक्ति मिलती है या नहीं।






